A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 30 नए शहरों के नामों का हुआ ऐलान, झांसी, इलाहाबाद और अलीगढ़ बनेंगे स्‍मार्ट

स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 30 नए शहरों के नामों का हुआ ऐलान, झांसी, इलाहाबाद और अलीगढ़ बनेंगे स्‍मार्ट

सरकार ने स्मार्ट सिटी के लिए 30 नए शहरों के नाम का ऐलान किया है। स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किए जाने वाले शहरों की संख्‍या बढ़कर अब 90 हो गई है।

स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 30 नए शहरों के नामों का हुआ ऐलान, झांसी, इलाहाबाद और अलीगढ़ बनेंगे स्‍मार्ट- India TV Paisa स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 30 नए शहरों के नामों का हुआ ऐलान, झांसी, इलाहाबाद और अलीगढ़ बनेंगे स्‍मार्ट

नई दिल्‍ली। सरकार ने स्‍मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए 30 नए शहरों के नाम का ऐलान किया है। स्‍मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किए जाने वाले शहरों की संख्‍या बढ़कर अब 90 हो गई है। केंद्र सरकार ने जून 2015 में स्‍मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत की थी।

केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किए जाने का लक्ष्य रखा है। अगले राउंड में 10 अन्य शहरों को इस परियोजना में शामिल किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि 26 शहरों ने अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्‍ट का प्रस्‍ताव रखा है, जिससे शहरी गरीबों को फायदा होगा। 26 शहरों में स्‍कूल और अस्‍पताल प्रोजेक्‍ट शुरू किए जाएंगे, 29 शहरों में सड़कों का पुर्निविकास शामिल है।

नीचे उन शहरों की लिस्‍ट हैं, जिन्‍हें इस चरण में स्‍मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है:

Latest Business News