सोना है एकमात्र वैकल्पिक मुद्रा, बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को अनुमति मिलने की संभावना है कम
औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में भरोसा रखने वाले प्रमुख भारतीय बैंकर उदय कोटक का मानना है कि सोना एकमात्र वैकल्पिक मुद्रा है, जो सरकार के सहयोग के बिना काम कर सकती है।
दावोस। औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में भरोसा रखने वाले प्रमुख भारतीय बैंकर उदय कोटक का मानना है कि सोना एकमात्र वैकल्पिक मुद्रा है, जो सरकार के सहयोग के बिना काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि हाल में चर्चा में आई बिटकॉइन जैसी कई तरह की क्रिप्टोकरेंसी को निकट भविष्य में किसी तरह का नियामकीय समर्थन मिलता नजर नहीं आता।
इनमें से सबसे चर्चित बिटकॉइन को लेकर हाल में काफी खींचतान देखने को मिली है। हाल के समय में इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कुछ सप्ताह पहले तक यह 20,000 डॉलर प्रति इकाई पर पहुंच गई, लेकिन इसके बाद यह टूटकर 10,000 डॉलर प्रति इकाई पर आ गई।
-
Bitcoin v/s Gold: सोने की जगह नहीं ले सकता बिटकॉइन, WGC ने कहा क्रिप्टोकरेंसी निवेश के लिए नहीं है सोने का विकल्प
-
बिटकॉइन के लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब रखेगी सरकार, ICAI से मांगी क्रिप्टोकरेंसी पर सलाह
-
कालेधन को सफेद करने का जरिया बनी क्रिप्टोकरेंसी, नोटबंदी के बाद देश में बढ़ी बिटकॉइन की डिमांड
नई पीढ़ी के कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख कोटक ने कहा कि रियल एस्टेट बाजार में जल्द सुधार की गुंजाइश नहीं है क्योंकि जमीन से पैसा निकालकर इसे वित्तीय संपत्तियों में लगाया जा रहा है।
कोटक ने कहा कि मैं इस बात को मानता हूं कि दुनिया में सिर्फ एक क्रिप्टोकरेंसी है सोना जो चल सकती है। इसे कोई देश जारी नहीं करता। जब तक कि हम ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचते जहां ऐसी वैकल्पिक मुद्रा ला सकें, जो सोने की तरह की भरोसेमंद हो, प्राधिकरणों के लिए किसी नई क्रिप्टोकरेंसी को अनुमति देना संभव नहीं है।
More From Business
-
Bitcoin v/s Gold: सोने की जगह नहीं ले सकता बिटकॉइन, WGC ने कहा क्रिप्टोकरेंसी निवेश के लिए नहीं है सोने का विकल्प
-
बिटकॉइन के लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब रखेगी सरकार, ICAI से मांगी क्रिप्टोकरेंसी पर सलाह
-
कालेधन को सफेद करने का जरिया बनी क्रिप्टोकरेंसी, नोटबंदी के बाद देश में बढ़ी बिटकॉइन की डिमांड