A
Hindi News पैसा बिज़नेस ग्लेनमार्क फार्मा की कर्ज भुगतान के लिए 1,341 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

ग्लेनमार्क फार्मा की कर्ज भुगतान के लिए 1,341 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि उसने कर्ज भुगतान के लिए डॉलर मूल्य वाले गैर-परिवर्तनीय बांड जारी करे 20 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है।

ग्लेनमार्क फार्मा जुटाएगी 20 करोड़ डॉलर, स्पार्क और सन फार्मा ने मिर्गी की दवा के लिए किया समझौते पर हस्ताक्षर- India TV Paisa ग्लेनमार्क फार्मा जुटाएगी 20 करोड़ डॉलर, स्पार्क और सन फार्मा ने मिर्गी की दवा के लिए किया समझौते पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली। दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि उसने कर्ज भुगतान के लिए डॉलर मूल्य वाले गैर-परिवर्तनीय बांड जारी करे 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,341 करोड़ रुपए) जुटाने की योजना बनाई है। दूसरी ओर सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (स्पार्क) और सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार में मिर्गी की दवा एलेप्सिया टैबलेट के कारोबार के लाइसेंस के लिए समझौता किया है।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने इंटरनेशनल बॉन्ड बाजार का फायदा उठाने का फैसला किया है और वह गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड जारी कर करीब 20 करोड़ डॉलर जुटाना चाहती है। कंपनी ने कहा कि बॉन्ड जारी कर जुटाई गई राशि का उपयोग मौजूदा कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड बंबई शेयर बाजार में 1.04 प्रतिशत गिरकर 834 रुपए पर चल रहा था।

स्पार्क और सन फार्मा ने मिर्गी की दवा के लिए किया समझौते पर हस्ताक्षर

सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (स्पार्क) और सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार में मिर्गी की दवा एलेप्सिया टैबलेट के कारोबार के लाइसेंस के लिए समझौता किया है। सन फार्मा स्पार्क की मूल कंपनी है और उसे मूल कंपनी से इसके लिए अग्रिम एक करोड़ डॉलर मिलेंगे। स्पार्क ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि सन फार्मा अमेरिका में अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिए दवा एलेप्सिया एक्सआरटीएम का लाइसेंस ले रही है। स्पार्क को इसके बदले सन फार्मा से एक करोड़ डालर मिलेंगे। एलिप्सिया एक्सआरटीएम को मार्च 2015 में यूएसएफडीए से मंजूरी मिली थी।

Latest Business News