A
Hindi News पैसा बिज़नेस किसी रेस्टोरेंट या ढाबे का खाना खराब लगे तो ऐसे करें शिकायत, FSSAI से मिलेगी मदद

किसी रेस्टोरेंट या ढाबे का खाना खराब लगे तो ऐसे करें शिकायत, FSSAI से मिलेगी मदद

FSSAI अधिकारी खाने के नमूनों और उनकी रिपोर्ट को अपने पास रखेगा और आगे की कार्रवाई करेगा। स्वास्थ मंत्रालय ने यह जानकारी दी है

adulterated food- India TV Paisa Image Source : ADULTERATED FOOD How can check adulterated food?

नई दिल्ली। अगर आपको किसी रेस्तरां या ढाबे के खाने में खराबी मिलती है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक संबधित जगह के खाने का सेंपल लेकर उसकी जांच फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की नजदीकी लैब में करवा सकता है। अगर खाने के सैंपल असुरक्षित पाये जाते हैं तो टेस्टिंग का पूरा खर्च ग्राहक को वापस लौटा दिया जाएगा।

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक आगे की कार्रवाई के लिए संबदित FSSAI अधिकारी खाने के नमूनों और उनकी रिपोर्ट को अपने पास रखेगा और आगे की कार्रवाई करेगा। स्वास्थ मंत्रालय ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए यह जानकारी दी है। 

Latest Business News