Hindi News पैसा बिज़नेस ओपेक बैठक के बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्‍ली-मुंबई सहित अन्‍य शहरों में जानिए क्‍या है भाव

ओपेक बैठक के बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्‍ली-मुंबई सहित अन्‍य शहरों में जानिए क्‍या है भाव

शुक्रवार को ओपेके देशों द्वारा जुलाई से प्रतिदिन 10 लाख बैरल तेल उत्‍पादन बढ़ाने की घोषणा के बाद शनिवार को भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में और कटौती हुई है। 29 मई को अपना अब तक का उच्‍च स्‍तर छूने के बाद ईंधन के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

petrol- India TV Paisa Image Source : PETROL petrol

नई दिल्‍ली। शुक्रवार को ओपेके देशों द्वारा जुलाई से प्रतिदिन 10 लाख बैरल तेल उत्‍पादन बढ़ाने की घोषणा के बाद शनिवार को भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में और कटौती हुई है। 29 मई को अपना अब तक का उच्‍च स्‍तर छूने के बाद ईंधन के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी। वहीं शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे प्रति लीटर कम हुई है। मुंबई में पेट्रोल आज 13 पैसे लीटर कम हुआ है।

शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 75.93 रुपए लीटर है, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 76.02 रुपए प्रति लीटर था। मुंबई में पेट्रोल 83.61 रुपए प्रति लीटर है, कल वहां भाव 83.74 रुपए लीटर था। चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 78.80 रुपए और 78.61 रुपए लीटर है। शुक्रवार को यहां भाव क्रमश: 78.89 रुपए और 78.70 रुपए लीटर था। पेट्रोल की कीमत में आज 7 से 13 पैसे के बीच कटौती हुई है।  

दिल्‍ली में आज डीजल की कीमत भी 10 पैसे लीटर घटी है, यहां आज का भाव 67.61 रुपए लीटर है। मुंबई में डीजल का भाव 71.87 रुपए प्रति लीटर है, शुक्रवार को यहां भाव 71.99 रुपए लीटर है। कोलकाता में डीजल का भाव 70.16 रुपए लीटर है, चेन्‍नई में इसका भाव 71.36 रुपए लीटर है। 23 जून को सुबह 6 बजे से नए रेट लागू हो गए हैं।

आज पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कटौती हुई है। गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 76.46 रुपए और नोएडा में 76.91 रुपए लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत आज 76.79 रुपए प्रति लीटर है। गुरुग्राम में डीजल का भाव घटकर आज 68.51 रुपए लीटर है, जबकि नोएडा में इसका भाव 67.80 रुपए है। गाजियाबाद में डीजल का नया भाव 67.67 रुपए प्रति लीटर है।

Latest Business News