A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत के 13 शहरों में मिलेगी अब फूडपांडा की सर्विस, कंपनी ने अब इन स्‍थानों पर भी पेश की सर्विस

भारत के 13 शहरों में मिलेगी अब फूडपांडा की सर्विस, कंपनी ने अब इन स्‍थानों पर भी पेश की सर्विस

ऑनलाइन खाना डिलीवरी देने वाली वाली कंपनी फूडपांडा इंडिया ने 13 नए शहरों में अपनी सेवा का विस्तार किया है।

<p>Food Panda</p>- India TV Paisa Food Panda

नई दिल्ली। ऑनलाइन खाना डिलीवरी देने वाली वाली कंपनी फूडपांडा इंडिया ने 13 नए शहरों में अपनी सेवा का विस्तार किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि यह उसकी विस्तार योजना का ही हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि उसका आपूर्ति नेटवर्क पहले से ही सात शहरों बेंगलुरू, मुंबई, नयी दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में मौजूद है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणय जीवराजका ने कहा, ‘‘हम एक अरब भारतीयों को सेवा मुहैया कराने की महत्वाकांक्षा के साथ राष्ट्रव्यापी विस्तार की प्रक्रिया में हैं।’’

कंपनी ने बयान में कहा कि 13 नये शहर जयपुर, चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद, नासिक, नागपुर, मैसुरू, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और कोयम्बटूर हैं। इन 13 शहरों में उसने पहले ही पांच हजार सप्‍लाई पार्टनर्स जोड़ लिये हैं।

Latest Business News