Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका से आया 16 लाख बैरल कच्चा तेल पारादीप बंदरगाह पहुंचा, क्या घटेंगे पेट्रोल के दाम?

अमेरिका से आया 16 लाख बैरल कच्चा तेल पारादीप बंदरगाह पहुंचा, क्या घटेंगे पेट्रोल के दाम?

इंडियन ऑयल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस कच्चे तेल को उसकी पारादीप, हल्दिया, बरउनी और बोंगाईगांव रिफाइनरियों में रिफाइन किया जाएगा

अमेरिका से आया 16 लाख बैरल कच्चे तेल का दिवाली गिफ्ट, पारादीप बंदरगाह पर हुई डिलिवरी- India TV Paisa अमेरिका से आया 16 लाख बैरल कच्चे तेल का दिवाली गिफ्ट, पारादीप बंदरगाह पर हुई डिलिवरी

पारादीप। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून के दौरान अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका से तेल आयात के लिए जो डील हुई थी उसके तहत अमेरिकी कच्चे तेल की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है। सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके बारे में जानकारी दी। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 16 लाख बैरल अमेरिकी कच्चे तेल की पहली खेप उड़ीसा के पारादीप बंदरगाह पर पहुंच चुकी है। पहली खेप में करीब 2.72 लाख टन कच्चा तेल  पहुंचा है।

The first US crude oil cargo of 1.6 million barrels bought by IndianOil from the US has been received at Paradip Port today, Oct. 02, 2017. pic.twitter.com/4vSgUYHb71

— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) October 2, 2017

IndianOil, first Indian public sector refiner from India to source US crude, has placed a cumulative order of 3.9 million barrel from the US — Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) October 2, 2017

और 39 लाख बैरल खरीद का ऑर्डर दिया

हालांकि लंबी अवधि में भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेरिकी कच्चा तेल काफी मददगार हो सकता है। 16 लाख तेल भारत पहुंचने के बाद अब भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने अतीरिक्त 39 लाख बैरल के लिए और ऑर्डर दे दिया है। इंडियन ऑयल के मुताबिक तेल की खरीद के लिए भारत और अमेरिका के बीच हुई डील के बाद ऊर्जा क्षेत्र में दोनो देशों के बीच सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में जो भारी उतार-चढ़ाव होता है उससे बचने में भारत को मदद मिलेगी साथ में भारत की ऊर्जा जरूरत भी पूरा होगी।

Latest Business News