A
Hindi News पैसा बिज़नेस क्या बंद हो रहा है 2000 रुपए का नोट? वित्त मंत्री ने दिया इसका जवाब

क्या बंद हो रहा है 2000 रुपए का नोट? वित्त मंत्री ने दिया इसका जवाब

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि सरकार 2000 रुपए के नोट को वापस ले सकती है

Rs 2000- India TV Paisa Finance Minister Reply on Rs 2000 note controversy

नई दिल्ली। 2000 रुपए के नोट बंद होने को लेकर सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आ रही हैं, शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी इसपर सफाई मांगी गई। वित्त मंत्री ने इसके जवाब में कहा कि इस तरह की अफवाए फैलाई जा रही हैं कि सरकार 2000 रुपए के नोट को बंद कर रही है, उन्होंने कहा कि यह सारी अफवाए गलत हैं।

अरुण जेटली ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर तबतक भरोसा न करें जबतक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती। गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि सरकार 2000 रुपए के नोट को वापस ले सकती है।

दरअसल सरकार ने लोकसभा में बयान दिया था कि मार्च 2017 तक देश में छोटी करेंसी के कुल 3501 अरब रुपए के नोट थे, इस बयान के आधार पर SBI ने कहा कि इस साल 8 दिसंबर तक देश में कुल 13324 अरब रुपए के नोट अर्थव्यवस्था में है। SBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त मंत्रालय ने लोकसबा में कहा है कि RBI ने 8 दिसंबर तक 500 रुपए 1695.7 करोड़ नोट और 2000 रुपए 365.4 करोड़ नोट छापे हैं जिनकी कुल कीमत 15,787 अरब रुपए बैठती है। ऐसे में 8 दिसंबर तक छापे गए नोटों का आंकड़ा 15,787 अरब रुपए है जबकि अर्थव्यवस्था में मौजूद नोटों का आंकड़ा 13,324 अरब रुपए है। इसका मतलब यह हुआ है कि RBI ने और भी 246.3 करोड़ नोट छापे हैं जिन्हें मार्केट में उतारा नहीं गया है। 

Latest Business News