Hindi News पैसा बिज़नेस किसानों को बैंकों से 7 फीसदी की घटी हुई दर पर मिलेगा फसल ऋण, आधार नंबर देना होगा जरूरी

किसानों को बैंकों से 7 फीसदी की घटी हुई दर पर मिलेगा फसल ऋण, आधार नंबर देना होगा जरूरी

किसानों को कम अवधि के लिए 3 लाख रुपए तक का फसल ऋण 7 प्रतिशत की घटी हुई ब्याज दर पर मिलेगा। RBI ने इस बारे में बैंकों को निर्देश जारी किया है।

किसानों को बैंकों से 7 फीसदी की घटी हुई दर पर मिलेगा फसल ऋण, आधार नंबर देना होगा जरूरी- India TV Paisa किसानों को बैंकों से 7 फीसदी की घटी हुई दर पर मिलेगा फसल ऋण, आधार नंबर देना होगा जरूरी

मुंबई। किसानों को कम अवधि के लिए 3 लाख रुपए तक का फसल ऋण 7 प्रतिशत की घटी हुई ब्याज दर पर मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बारे में बैंकों को निर्देश जारी किया है। साथ ही अब कम अवधि के फसल ऋण के लिए किसानों को आधार नंबर देना जरूरी होगा। रिजर्व बैंक ने बैकों को जारी अधिसूचना में कहा है कि ब्याज छूट योजना का किसानों को फायदा देने के लिए सभी बैंकों को सुझाव दिया जाता है कि वे वित्त वर्ष 2017-18 में अल्पावधि का फसल ऋण देते समय आधार कार्ड अनिवार्य करें। RBI ने कहा कि समय से पहले ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज दर में तीन प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : 22 कैरट से अधिक शुद्धता वाले स्‍वर्ण आभूषणों के निर्यात पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, हेराफेरी पर लगेगी लगाम

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ब्याज छूट योजना को जून की शुरुआत में मंजूरी दी थी। मंत्रिमंडल ने अल्पावधि फसल ऋण के ब्याज छूट के लिए 20,339 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें : जेपी इंफ्राटेक के प्रोजेक्‍ट में घर खरीदारों की सरकार ऐसे करेगी मदद, वित्‍त मंत्री ने कहा घबराने की नहीं है जरूरत

यह भी पढ़ें : डेटा सुरक्षा को लेकर स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों पर सरकार की नजर, 21 कंपनियों से मांगी सुरक्षा जानकारी

Latest Business News