A
Hindi News पैसा बिज़नेस एनर्जी एक्सचेंज में बिजली की कीमत 9 साल के उच्चतम स्तर पर, 15.37 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंची

एनर्जी एक्सचेंज में बिजली की कीमत 9 साल के उच्चतम स्तर पर, 15.37 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंची

उच्च मांग के कारण इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बृहस्तपतिवार को बिजली की हाजिर कीमत 15.37 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गयी, जो नौ साल का उच्चतम स्तर है।

<p>Electricity </p>- India TV Paisa Electricity 

नई दिल्ली। भारत में बिजली की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है। जिसके चलते प्रति यूनिट बिजली की कीमतें भी बढ़ रही हैं। उच्च मांग के कारण इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बृहस्तपतिवार को बिजली की हाजिर कीमत 15.37 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गयी, जो नौ साल का उच्चतम स्तर है।

एक सूत्र ने बताया कि आईईएक्स के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2009 में बिजली की हाजिर कीमत 17 रुपये प्रति यूनिट के आंकड़े तक पहुंच गयी थी। विशेषज्ञों का मानना है कि आपूर्ति की तुलना में मांग अधिक होने के कारण बिजली की हाजिर कीमतों में यह तेजी आयी है।

उन्होंने बताया कि पवन और जल विद्युत उत्पादन में कमी के साथ बिजली संयंत्रों में कोयला की कमी लगातार बने रहने के कारण हाजिर कीमत में यह वृद्धि देखने को मिली है। बिजली की हाजिर कीमत इन्हीं कारकों के चलते 17 सितंबर को 14.09 रुपये प्रति यूनिट के स्तर तक पहुंच गयी थी।

Latest Business News