A
Hindi News पैसा बिज़नेस 500 और 1000 के पुराने नोटों में 49 करोड़ की रकम पकड़ी, लगेगा 245 करोड़ का जुर्माना

500 और 1000 के पुराने नोटों में 49 करोड़ की रकम पकड़ी, लगेगा 245 करोड़ का जुर्माना

राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने गुजरात के भरूच में छापेमारी करके पुराने नोटों में 48.91 करोड़ रुपए की रकम पकड़ी है

Demonetized Currency- India TV Paisa Image Source : DEMONETIZED CURRENCY DRI Recovers about Rs 49 Crores of Demonetized Currency

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बंद हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों की जब्ती का बड़ा मामला सामने आया है। सरकार की इंटेलिजेंस एजेंसी राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने गुजरात के भरूच में छापेमारी करके पुराने नोटों में 48.91 करोड़ रुपए की रकम पकड़ी है, वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 8 और 9 दिसंबर को हुई छापेमारी के दौरान यह रकम पकड़ी गई है। जांच के बाद यह रकम जिसकी पाई जाएगी उसपर भारी जुर्माना लग सकता है।

नोटबंदी के बाद सरकार ने जो कानून बनाया है उसके तहत अगर किसी व्यक्ति के पास एक निश्चित मात्रा से अधिक पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट पाए जाते हैं तो उस व्यक्ति पर 10000 रुपए का जुर्माना या फिर जितनी रकम पकड़ी गई उसका 5 गुना जुर्माना लग सकता है, या फिर इन दोनो में जो भी रकम ज्यादा होगी उतना जुर्माना लगेगा। इस मामले में क्योंकी करीब 49 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी पकड़ी गई है ऐसे में जिसपर इस करेंसी का मालिकाना हक साबित होगा उसपर 245 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। 

Latest Business News