A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने स्‍टील और एल्‍यूमीनियम पर आयात शुल्क लगाने के आदेश को पहनाया अमली जामा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने स्‍टील और एल्‍यूमीनियम पर आयात शुल्क लगाने के आदेश को पहनाया अमली जामा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है।

Donald Trump- India TV Paisa Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है। अमेरिका का यह विवादित शुल्क 15 दिन के भीतर ही अमल में आ गया। अमरिका में इस्पात और एल्यूमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने के इस कदम से शुरुआती तौर पर चीन से होने वाला आयात सबसे ज्‍यादा प्रभावित होगा।

बहरहाल केवल दो देशों - कनाडा और मैक्सिको - को ही इससे छूट दी गई है। यह छूट भी तब तक ही होगी जब तक कि उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) को लेकर बातचीत पूरी नहीं हो जाती है। ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि अन्य देशों को यदि वह स्‍टील और एल्यूमीनियम आयात शुल्क से छूट चाहते हैं तो उन्हें अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधियों (यूएसटीआर) से बातचीत करनी होगी।

अमेरिका का कहना है कि यदि शुल्क अमेरिकी शुल्कों के अनुरूप नहीं होते हैं तो वह चीन और भारत जैसे देशों पर उन्हीं के अनुरूप शुल्क थोपेगा। बहरहाल, अमेरिका ने इस्पात और एल्यूमीनियम पर जो आयात शुल्क लगाया है उसके जवाब में अमेरिका के बड़े व्यापारिक भागीदार यूरोपीय संघ और चीन भी शुल्क लगा सकते हैं।

Latest Business News