Hindi News पैसा बिज़नेस डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में आया 14% का उछाल, अप्रैल-नवंबर में सरकार की जेब में आए 4.8 लाख करोड़ रुपए

डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में आया 14% का उछाल, अप्रैल-नवंबर में सरकार की जेब में आए 4.8 लाख करोड़ रुपए

चालू वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से लेकर नवंबर तक की अवधि में देश के डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी का असर अब पूरी तरह से खत्‍म होने का संकेत मिलता है।

direct tax collection - India TV Paisa direct tax collection

नई दिल्‍ली। चालू वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से लेकर नवंबर तक की अवधि में देश के डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी का असर अब पूरी तरह से खत्‍म होने का संकेत मिलता है। अप्रैल-नवंबर 2017 में कुल टैक्‍स कलेक्‍शन 4.8 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को बयान जारी कर कहा है कि नवंबर, 2017 तक डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध टैक्‍स कलेक्‍शन 4.8 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में एकत्रित किए गए टैक्‍स से 14.4 प्रतिशत अधिक है।  

बयान के अनुसार शुद्ध डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन चालू वित्त वर्ष के लिए कुल बजट अनुमान 9.8 लाख करोड़ रुपए का 49 प्रतिशत बैठता है। वहीं सकल संग्रह (रिफंड को समायोजित किए जाने से पहले) 10.7 प्रतिशत बढ़कर 5.82 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। अप्रैल-नवंबर के दौरान 1.02 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया। 

Latest Business News