Hindi News पैसा बिज़नेस तेल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी जारी, एक हफ्ते में पेट्रोल 90 पैसे और डीजल 1.10 रुपए हुआ महंगा

तेल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी जारी, एक हफ्ते में पेट्रोल 90 पैसे और डीजल 1.10 रुपए हुआ महंगा

पिछले एक सप्‍ताह की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें 90 पैसे बढ़ चुकी हैं। वहीं डीजल के दाम में 1.10 रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है।

<p>Petrol </p>- India TV Paisa Petrol 

नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रुपए में गिरावट और क्रूड की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल लोगों की जेब साफ कर रहे हैं। शनिवार को भी तेल की कीमतों में जारी बढ़ोत्‍तरी जारी रही। पिछले एक सप्‍ताह की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें 90 पैसे बढ़ चुकी हैं। वहीं डीजल के दाम में 1.10 रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है। शुक्रवार को रुपया 71 रुपए के न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंच गया। ऐसे में यह गिरावट जारी रहती है तो तेल की कीमतों में भी बढ़ोत्‍तरी जारी रह सकती है।

शनिवार को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी की गई रेट लिस्‍ट की बात करें तो आज पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की बढ़ोत्‍तरी हुई है। अब दिल्‍ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 78.68 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी के बाद 69.09 रुपए पहुंच गए। इसके साथ ही डीजल की बात करें तो शनिवार को दिल्‍ली में डीजल के दाम में 21 पैसे की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। कल 70 रुपए के स्‍तर को तोड़ने के बाद आज डीजल 70.42 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं मुंबई में दिल्‍ली से ज्‍यादा यानि कि 22 पैसे की बढ़ोत्‍तरी हुई है। इसके साथ ही मुंबई में डीजल के दाम 74.76 रुपए पहुंच गए।

पिछले एक हफ्ते में लगी कीमतों में आग

 

26 अगस्‍त

01 सितंबर

बढ़ोत्‍तरी

पेट्रोल/लीटर

77.78 78.68 0.90

डीजल/प्रति लीटर

69.32 70.42 1.10

पिछले एक हफ्ते से तुलना करें तो यहां पर डीजल की कीमतें 1 रुपए से ज्‍यादा बढ़ गईं। 26 अगस्‍त को जहां दिल्‍ली में डीजल के दाम 69.32 रुपए थे। वहीं आज ये कीमत बढ़कर 70.42 रुपए हो गई है। इसके साथ ही पेट्रोल के दाम एक हफ्ते में 90 पैसे बढ़े हैं। 26 अगस्‍त को जहां पेट्रोल 77.78 रुपए में मिल रहा था, वहीं आज इसकी कीमत बढ़कर 78.68 रुपए हो गई हैं। 

Latest Business News