A
Hindi News पैसा बिज़नेस उड़ान के दौरान फ्लाइट में सेल्‍फी लेना होगा प्रतिबंधित, DGCA जल्‍द जारी करेगा निर्देश

उड़ान के दौरान फ्लाइट में सेल्‍फी लेना होगा प्रतिबंधित, DGCA जल्‍द जारी करेगा निर्देश

विमान में सेल्फी लेने से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते डीजीसीए जल्द ही विमानन कंपनियों से कॉकपिट या अन्य संवेदनशील स्थानों पर तस्वीर लेना प्रतिबंधित करेगा।

उड़ान के दौरान फ्लाइट में सेल्‍फी लेना होगा प्रतिबंधित, DGCA जल्‍द जारी करेगा निर्देश- India TV Paisa उड़ान के दौरान फ्लाइट में सेल्‍फी लेना होगा प्रतिबंधित, DGCA जल्‍द जारी करेगा निर्देश

नई दिल्‍ली। उड़ान के दौरान विमान के अंदर सेल्फी लेने से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते डीजीसीए जल्द ही विमानन कंपनियों से कॉकपिट या अन्य संवेदनशील स्थानों पर तस्वीर लेने से मना करने के लिए कह सकता है। इसमें चालक दल के सदस्यों द्वारा ली जाने वाली तस्वीरें भी शामिल हैं।

मौजूदा नियम भी विमान के अंदर फोटोग्राफी पर कुछ प्रतिबंध लगाते हैं लेकिन कॉकपिट में ली जाने वाली सेल्‍फी से संभावित सुरक्षा चिंताओं के चलते नियामक डीजीसीए अगले कुछ दिनों में विस्तृत दिशानिर्देश लेकर आएगा। स्मार्टफोन या स्मार्ट उपकरणों के बढ़ते प्रयोग के चलते ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसमें यात्री, चालक दल के सदस्य, पायलट इत्यादि विमान के अंदर फोटो खींचते हैं।

एयरलाइंस कंपनी के खिलाफ कर सकेंगे शिकायत, पोर्टल लाने की तैयारी में विमानन मंत्रालय

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) एयरलाइंस के लिए ऐसे विस्तृत दिशानिर्देशों पर काम कर रहा है, जो विमान के अंदर फोटोग्राफी करने के विभिन्न आयामों को निर्देशित करेगा। महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही एक परिपत्र लेकर आएगा। संभव है कि यह अगले हफ्ते ही आ जाए।

अधिकारी ने बताया कि यह एयरलाइंस को सुरक्षात्मक दिशानिर्देश देने वाला एक परिपत्र होगा। हाल ही में इंडिगो के छह पायलट डीजीसीए के निशाने पर आ गए, जो कॉकपिट में अपने परिवार के सदस्यों के साथ कथित तौर पर फोटो खींच रहे थे। विमान विनियम 1937 के मुताबिक विमान के अंदर बिना पूर्वानुमति के फोटो खींचना मना है।

Latest Business News