Hindi News पैसा बिज़नेस Delhi Budget: CNG गाड़ियां होंगी सस्ती, सभी को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, सरकारी स्कूलों में 1 से ज्यादा लाख CCTV कैमरे

Delhi Budget: CNG गाड़ियां होंगी सस्ती, सभी को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, सरकारी स्कूलों में 1 से ज्यादा लाख CCTV कैमरे

Delhi Budget: दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के लिए वित्तवर्ष 2018-19 का बजट पेश किया है, बजट में मनीष सिसोदिया ने कई घोषणाएं की हैं जिनमें सबसे अहम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में CCTV कैमरों को लेकर हुई घोषणा को माना जा रहा है।

Manish Sisodia- India TV Paisa Delhi govt proposes 50 percent cut in CNG vehicle registration and CCTV cameras in Schools in its Budget 2018-19

नई दिल्ली। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के लिए वित्तवर्ष 2018-19 का बजट पेश किया है, बजट में मनीष सिसोदिया ने कई घोषणाएं की हैं जिनमें सबसे अहम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में CCTV कैमरों को लेकर हुई घोषणा को माना जा रहा है। मनीष सिसौदिया ने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1.20 लाख CCTV कौमरे लगाए जाएंगे। हर स्कूल में 150 से ज्यादा CCTV कैमरे लगे होंगे। इन कैमरों की मदद से अभिभावक अपने बच्चों को देख सकेंगे।

दिल्ली के बजट की मुख्य बातें इस तरह से हैं

  • दिल्ली में सीएनजी फिट गाडियां सस्ती होंगी! कंपनी फिट सीएनजी वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फीस में 50% छूट का प्रस्ताव
  • बिजली के बिलों में कोई बदलाव नहीं, 3 साल से बिजली बिल में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, 3 साल पहले के मुकाबले  बिजली के बिल आधे
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुवात के लिए 53 करोड़ का प्रस्ताव, एलजी की मंजूरी मिलना बाकी
  • दिल्ली में हर किसी के स्वास्थ का बीमा करवाएगी सरकार, स्वास्थ बीमा के लिए ₹100 करोड़ रूपये का प्रस्ताव
  • 3 साल में दिल्ली का बजट 30900 करोड़ रुपए से बढ़कर 53000 करोड़ रुपए हुआ
  • दिल्ली में 1000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का प्रस्ताव! चीन के बाद दिल्ली में ये इलेक्ट्रिक बसों का सबसे बड़ा बेड़ा होगा! लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो को 905 इलेक्ट्रिक व्हीकल देने का प्रस्ताव
  • ग्रीन बजट में प्रदूषण से निपटने के लिए पर्यावरण, ट्रांसपोर्ट, PWD, और ऊर्जा जैसे विभागों से 26 परियोजनाओं को जोड़ा है! इससे अमोनिया 136 मीट्रिक टन कम होगा! वित्त वर्ष 2018-19 में पहला राज्य दिल्ली होगा जहां प्रदूषण के real time data को लगातार रीड किया जाएगा!
  • दिल्ली के सभी रेस्तरां में 5000 रुपये प्रति तंदूर की सहायता राशि दी जाएगी! इलेक्ट्रिक जेनेरेटर पर भी सहायता राशि का प्रस्ताव! 1000 प्रदूषण के डिस्प्ले मीटर लगाए जाएंगे! World Bank की टीम के परामर्श से प्रदूषण के पूर्व अनुमान पर काम किया जाएगा
  • दिल्ली के अंबेडकर नगर और द्वारका में नए सरकारी अस्पताल! 3 स्तरीय स्वास्थ्य ढांचे के तहत 164 मोहल्ला क्लिनिक बने, 520 के लिए नए स्थान का चयन हुआ! मोहल्ला क्लीनिक के लिए 403 करोड़ का बजट प्रस्तावित

Latest Business News