A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में प्रति व्यक्ति शराब की सालाना खपत 4.3 लीटर, रूस और फ्रांस में हैं सबसे ज्यादा पियक्कड़

भारत में प्रति व्यक्ति शराब की सालाना खपत 4.3 लीटर, रूस और फ्रांस में हैं सबसे ज्यादा पियक्कड़

आंकड़ों के मुताबिक रूस में प्रति व्यक्ति सालाना शराब की खपत 15.1 लीटर है जबकि फ्रांस में 12.2 लीटर है, जबकि भारत में यह आंकड़ा सिर्फ 4.3 लीटर है

Countrywise Alcohol consumption - India TV Paisa Countrywise Alcohol consumption per person

नई दिल्ली। भारत में शराब के शेवन को भले ही एक सामाजिक बुराई समझा जाता हो लेकिन दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां भारत के मुकाबले प्रति व्यक्ति शराब की खपत 3-4 गुना ज्यादा है। विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रति व्यक्ति शराब की सालाना खपत 4.3 लीटर है जबकि रूस और फ्रांस जैसे देशों में खपत भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है। यह आंकड़े 15 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग का औसत हैं।

आंकड़ों के मुताबिक रूस में प्रति व्यक्ति सालाना शराब की खपत 15.1 लीटर है जबकि फ्रांस में 12.2 लीटर है। फ्रांस की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी 12.2 लीटर है जबकि आयरलैंड में 11.9 लीटर, जर्मनी में 11.8 लीटर, ब्रिटेन में 11.6 लीटर, कनाडा में 10.2 लीटर, नाईजीरिया में 10.1 लीटर और अमेरिका में 9.2 लीटर है।

चीन, ब्राजील और जापान में भी प्रति व्यक्ति शराब की खपत भारत से कहीं ज्यादा है, विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक ब्राजील में 8.7 लीटर, जापान में 7.2 लीटर, इटली में 6.7 लीटर और चीन में भी औसत प्रति व्यक्ति सालाना खपत 6.7 लीटर है।

Latest Business News