A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोर सेक्‍टर की ग्रोथ तीन महीने के निचले स्‍तर पर आई, अप्रैल में 2.5 प्रतिशत रही वृद्धि दर

कोर सेक्‍टर की ग्रोथ तीन महीने के निचले स्‍तर पर आई, अप्रैल में 2.5 प्रतिशत रही वृद्धि दर

आठ कोर सेक्‍टर की ग्रोथ रेट अप्रैल में 2.5 प्रतिशत रही, जो पिछले तीन महीने का निचला स्‍तर है। कोयला, कच्‍चा तेल और सीमेंट उत्‍पादन में कमी आई है।

कोर सेक्‍टर की ग्रोथ तीन महीने के निचले स्‍तर पर आई, अप्रैल में 2.5 प्रतिशत रही वृद्धि दर- India TV Paisa कोर सेक्‍टर की ग्रोथ तीन महीने के निचले स्‍तर पर आई, अप्रैल में 2.5 प्रतिशत रही वृद्धि दर

नई दिल्‍ली। कोयला, कच्चा तेल तथा सीमेंट उत्पादन में गिरावट के चलते आठ कोर सेक्‍टर की वृद्धि दर अप्रैल में घटकर 2.5 प्रतिशत रही, जो पिछले तीन महीने का निचला स्‍तर है। आठ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर- कोयला, कच्‍चा तेल, नेचूरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्‍ट्स, उर्वरक, स्‍टील, सीमेंट और बिजली- की वृद्धि दर पिछले साल अप्रैल में 8.7 प्रतिशत थी।

रिफाइनरी प्रोडक्‍ट्स और इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट की ग्रोथ अप्रैल में 0.2 प्रतिशत और 4.7 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की समान अवधि में क्रमश: 19.1 प्रतिशत और 14.5 प्रतिशत थी। हालांकि नेचूरल गैस, उर्वरक और स्‍टील में सकारात्‍मक ग्रोथ रही। इनका उत्‍पादन क्रमश: 2 प्रतिशत, 6.2 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढ़ा है।

Latest Business News