A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन ने अमेरिका पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, जवाबी कार्रवाई की कर ली है तैयारी

चीन ने अमेरिका पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, जवाबी कार्रवाई की कर ली है तैयारी

चीन ने मंगलवार को अमेरिका पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। इससे पहले अमेरिका ने चेताया था कि वह चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा सकता है। इसके बाद चीन ने अमेरिका की इस योजना को ‘ब्लैकमेल’ करार देते हुए कहा है कि वह भी इसके जवाब में कदम उठाने को तैयार है।

Trump and Xi Jinping- India TV Paisa Trump and Xi Jinping

बीजिंग। चीन ने मंगलवार को अमेरिका पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। इससे पहले अमेरिका ने चेताया था कि वह चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा सकता है। इसके बाद चीन ने अमेरिका की इस योजना को ‘ब्लैकमेल’ करार देते हुए कहा है कि वह भी इसके जवाब में कदम उठाने को तैयार है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल चेताया था कि वह चीन के 200 अरब डॉलर के सामान पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा सकते हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह अमेरिका ने चीन के 50 अरब डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने अमेरिका के 50 अरब डॉलर के 659 उत्पादों पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

Latest Business News