A
Hindi News पैसा बिज़नेस Income Tax विभाग के निलंबित प्रिंसिपल कमिश्‍नर पर CBI की गिरी गाज, चार नए मामले हुए दर्ज

Income Tax विभाग के निलंबित प्रिंसिपल कमिश्‍नर पर CBI की गिरी गाज, चार नए मामले हुए दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर (Income Tax) विभाग के मुख्य आयुक्त (प्रिंसिपल कमिश्‍नर) तापस कुमार दत्त के खिलाफ चार नए मामले दर्ज किए हैं। दत्त कारोबारियों की मदद करने के आरोप में पहले ही निलंबित हैं।

CBI- India TV Paisa CBI  

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर (Income Tax) विभाग के मुख्य आयुक्त (प्रिंसिपल कमिश्‍नर) तापस कुमार दत्त के खिलाफ चार नए मामले दर्ज किए हैं। दत्त कारोबारियों की मदद करने के आरोप में पहले ही निलंबित हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि CBI ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दत्त समेत कारोबारियों विश्वनाथ अग्रवाल, संतोष चौधरी एवं विभिन्न आयकर अधिकारियों के खिलाफ चार नए मामले दर्ज किए हैं।

दत्त ने कथित तौर पर अग्रवाल और चौधरी की मदद उनका पैन कोलकाता स्थानांतरित करने में मदद की थी। दत्त ने अपने मातहत अधिकारियों को आरोपी कारोबारियों की मदद करने के लिए भी कहा था जिसकी एवज में बड़ी घूस दी गई।

सीबीआई ने दत्त को पिछले साल गिरफ्तार किया था। दत्त रांची में आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त थे।

Latest Business News