A
Hindi News पैसा बिज़नेस Cabinet Decision: एयर इंडिया में विनिवेश को मिली हरी झंडी, सिंगल ब्रांड रिटेल में 100% FDI को भी मंजूरी

Cabinet Decision: एयर इंडिया में विनिवेश को मिली हरी झंडी, सिंगल ब्रांड रिटेल में 100% FDI को भी मंजूरी

एयर इंडिया में सरकार की 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचने के लिए भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है।

cabinet - India TV Paisa cabinet

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए। पहले फैसले में सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी गई है। इसके बाद दूसरे फैसले में एयर इंडिया में सरकार की 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचने के लिए भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा एविएशन और कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर में एफडीआई नियमों को आसान बनाया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी मंजूरी के जरिये राष्‍ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया में विदेशी एयरलाइंस को 49 प्रतिशत तक हिस्‍सेदारी खरीदने के प्रावधान वाले प्रस्‍ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की बड़ी हिस्सेदारी भारतीय नागरिक के हाथों में ही रहेगी।

सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी से देश के रिटेल मार्केट में विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले सिंगल ब्रांड रिटेल में 49 प्रतिशत से अधिक के एफडीआई के लिए सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती थी, जिसकी अब जरूरत नहीं होगी। सरकार ने यह फैसला इस सेक्‍टर में वैश्विक कंपनियों को बड़ी संख्‍या में आकर्षित करने के लिए लिया है।

भारत के सिंगल ब्रांड रिटेल सेक्‍टर में एफडीआई को आकर्षित करने की बहुत अधिक संभावना है। नियमों के मुताबिक 51 प्रतिशत से अधिक एफडीआई के मामले में 30 प्रतिशत मूल्‍य के बराबर उत्‍पादों को भारत विशेषकर एमएसएमई से खरीदने का प्रावधान है।

Latest Business News