A
Hindi News पैसा बिज़नेस 13 लाख का बिटकॉइन 6 लाख का भी नहीं बचा, 1 महीने में 1 लाख में से बचे सिर्फ 46 हजार

13 लाख का बिटकॉइन 6 लाख का भी नहीं बचा, 1 महीने में 1 लाख में से बचे सिर्फ 46 हजार

एक महीना पहले बिटकॉइन का भाव 12.71 लाख रुपए था और बुधवार को इसके भाव में 5.88 लाख रुपए का निचला स्तर छुआ है

Bitcoin- India TV Paisa Bitcoin prices fall globally, 13 लाख का बिटकॉइन 6 लाख का भी नहीं बचा

नई दिल्ली। बिते दिसंबर में जिस बिटकॉइन का गुणगान दुनियाभर के निवेशक कर रहे थे और उसमें पैसा लगाने के लिए लोगों को लाइन लगी हुई थी, वही बिटकॉइन अब आसमान से जमीन पर आ चुका है। एक महीना पहले यानि 18 दिसंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिटकॉइन का भाव 19,862 डॉलर तक पहुंच गया था और बुधवार को इसकी कीमतों ने 9,198 डॉलर का निचला स्तर छुआ है।

1 महीना पहले था भाव 12.71 लाख, बुधवार को भाव 5.88 लाख

भारतीय करेंसी रुपए में बात करें और डॉलर का भाव 64 रुपए माने तो एक महीना पहले बिटकॉइन का भाव 12.71 लाख रुपए था और बुधवार को इसके भाव में 5.88 लाख रुपए का निचला स्तर छुआ है। बिटकॉइन की कीमतों में आई इस गिरावट की वजह से दुनियाभर में इसके निवेशकों के अरबों रुपए डूब चुके हैं।

1 महीने में 1 लाख रुपए का निवेश घटकर 46000 रह गया

जिन निवेशकों ने 1 महीना पहले 19862 डॉलर के स्तर पर बिटकॉइन में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा उनका निवेश बुधवार तक 54 प्रतिशत घट चुका होगा। यानि 1 लाख रुपए में से अब सिर्फ 46000 रुपए ही बचे होंगे।

इस वजह से बिटकॉइन में आई भारी गिरावट

दरअसल चीन और दक्षिण कोरिया की सरकारों ने बिटकॉइन और दूसरी आभाषीय मुद्राओं के खिलाफ कदम उठाने की बात कही है। इन दोनो ही देशों में बिटकॉइन का कारोबार बड़ी मात्रा में होता है लेकिन दोनो देशों की सरकारों की तरफ से बिटकॉइन और दूसरी आभाषीय मुद्राओं के खिलाफ सख्त रवैये की वजह से दुनियाभर में निवेशक बिटकॉइन में लगाई अपनी कमाई को निकाल रहे हैं जिस वजह से इसकी कीमतों में भारी गिरावट आई है।

फिलहाल बिटकॉइन का भाव इस स्तर पर

हालांकि मंगलवार और बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट के बाद इसके भाव में कुछ रिकवरी जरूर दिखी है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिटकॉइन का भाव फिर से रिकवर होकर 11,000 डॉलर के करीब देखा जा रहा है। 

Latest Business News