A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्रौद्योगिकी इतिहास का सबसे बड़ा विलय डेल के नाम

प्रौद्योगिकी इतिहास का सबसे बड़ा विलय डेल के नाम

टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज डेल के अध्‍यक्ष और सीईओ माइकल डेल ने कहा कि टेक्‍नोलॉजी के इतिहास में सबसे बड़े विलय को डेल टेक्‍नोलॉजीज के नाम से जाना जाएगा।

टेक्‍नोलॉजी के इतिहास का सबसे बड़ा विलय होगा डेल के नाम, नई कंपनी का नाम होगा डेल टेक्‍नाेलॉजीज- India TV Paisa टेक्‍नोलॉजी के इतिहास का सबसे बड़ा विलय होगा डेल के नाम, नई कंपनी का नाम होगा डेल टेक्‍नाेलॉजीज

लॉस वेगास। टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज डेल के अध्‍यक्ष और सीईओ माइकल डेल ने कहा कि टेक्‍नोलॉजी के इतिहास में सबसे बड़े विलय को डेल टेक्‍नोलॉजीज के नाम से जाना जाएगा। सालाना ईएमसी वर्ल्ड कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के तौर पर उन्‍होंने कहा कि डेल ने पिछले साल ईएमसी के साथ 70 अरब डॉलर मूल्य के विलय की घोषणा की थी। माइकल ने कहा कि डेल पीसी के ब्रांड इक्विटी को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। डेल टेक्नो लॉजीज के अंतर्गत डेल, ईएमसी, वीएमवेयर, पाइवोटल, सिक्योरवर्क्‍स, आरएसए और विर्टस्ट्रीम का कारोबार समाहित होगा।

उन्होंने कहा कि संयुक्त उद्यम को डेल-ईएमसी नाम से जाना जाएगा। इस विलय को अमेरिका और चीन के अधिकारियों की अनुमति और शेयरधारकों कि सहमति मिलनी अभी बाकी है। कई देशों ने विलय को अनुमति दे दी है। वास्तविक विलय अगले कुछ महीनों में हो जाएगा। अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी एचपी की खिल्ली उड़ाते हुए माइकल ने कहा कि उनके प्रतियोगी आकार घटाकर विस्तार करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते। लेकिन एचपी आरएंडडी और सॉफ्टवेयर पर कम निवेश कर अपना विस्तार करना चाहती है और इस प्रक्रिया में डेल से पिछड़ रही है।

यह भी पढ़ें- Smart Computing: एक रुपए के डाउनपेमेंट पर खरीदिए डेल का लैपटॉप और पीसी, EMI पर नहीं लगेगा ब्याज

उन्होंने बताया कि वह अपनी कंपनी की 32वीं सालगिरह से एक दिन पहले यह घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम रफ्तार, चपलता और नवाचार में निवेश कर रहे हैं और अगले औद्योगिक क्रांति के लिए जरूरी अवसंरचना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कारोबारी यात्रा शुरू की थी, तो उनका मानना था कि सूचना प्रौद्योगिकी बदलाव का जरिया बनेगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ इसने सूचनाओं का लोकतांत्रीकरण किया है, दुनियाभर में गरीबी आधी घटा दी है और अधिकतर देशों में एक विशाल मध्य वर्ग का निर्माण किया है।

डेल ने कहा कि कल की दुनिया में अगली औद्योगिक क्रांति के लिए रफ्तार, चपलता और नवाचार जरूरी होगा। ईएमसी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जो टुसी ने भी कहा कि यह ईएमसी के साथ उनका आखिरी सालाना सम्मेलन होगा। टुसी ने कहा कि दो बड़ी कंपनियों के विलय से कुछ विशाल और कुछ वास्तव में खास सामने आने वाला है।

यह भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी के आंत्रप्रन्योर को बढ़ावा देगी माइक्रोसॉफ्ट, स्टार्टअप को फंडिंग करने की योजना

Latest Business News