A
Hindi News पैसा बिज़नेस 1833 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अब तक हुईं जब्त, 7 जगहों पर हुई सबसे ज्यादा छापेमारी

1833 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अब तक हुईं जब्त, 7 जगहों पर हुई सबसे ज्यादा छापेमारी

बेनामी संपत्ति के सर्वाधिक 136 मामले अहमदाबाद में हुए, इसके बाद भोपाल में 93 मामले, कर्नाटक और गोवा में 76-76 मामले और चेन्नई में 72 मामले सामने आए हैं

1833 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अब तक हुईं जब्त, 7 जगहों पर हुई सबसे ज्यादा छापेमारी- India TV Paisa 1833 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अब तक हुईं जब्त, 7 जगहों पर हुई सबसे ज्यादा छापेमारी

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्तियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत अब तक 1833 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। CBDT के चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा कि आयकर विभाग बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा और यह काम रुकेगा नहीं ।

CBDT चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि बेनामी संपत्तियों के खिलाफ जांच कभी बंद नहीं होगी। विभाग इस तरह की संपत्तियों के बारे में हर उपलब्ध स्रोतों से सूचना एसवं आंकड़े जमा कर रहे हैं। इस तरह की और भी संपत्तियों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें जब्त किया जाएगा। अक्तूबर तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1833 करोड़ रुपये की 541 संपत्तियां जब्त की गयीं। इसके लिए 517 से अधिक नोटिस जारी किए गए थे।

आयकर विभाग के मुताबिक बेनामी संपत्तियों के मामले में इन सात जगहों पर सबसे ज्यादा छापेमारी की गई है। इस तरह के सर्वाधिक 136 मामले अहमदाबाद में हुए, इसके बाद भोपाल में 93 मामले, कर्नाटक और गोवा में 76-76 मामले, चेन्नई में 72 मामले, जयपुर में 62 मामले, मुंबई में 61 मामले और दिल्ली में 55 मामले सामने आये। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एक हालिया चुनावी रैली में भी बेनामी संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई के संकेत दिये थे।

Latest Business News