Hindi News पैसा बिज़नेस बैंकों के कर्ज में हुई 12.84 प्रतिशत की वृद्धि, डिपॉजिट्स में हुआ 7.59 फीसदी का इजाफा

बैंकों के कर्ज में हुई 12.84 प्रतिशत की वृद्धि, डिपॉजिट्स में हुआ 7.59 फीसदी का इजाफा

बैंक कर्ज 22 जून को समाप्त पखवाड़े में 12.84 प्रतिशत बढ़कर 86,16,408 करोड़ रुपए रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार, एक साल पहले इसी पखवाड़े में बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज 76,35,689 करोड़ रुपए था।

Banks- India TV Paisa Banks

मुंबई। बैंक कर्ज 22 जून को समाप्त पखवाड़े में 12.84 प्रतिशत बढ़कर 86,16,408 करोड़ रुपए रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार, एक साल पहले इसी पखवाड़े में बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज 76,35,689 करोड़ रुपए था। कर्ज में वृद्धि 8 जून को समाप्त पखवाड़े में दर्ज वृद्धि के मुकाबले थोड़ी अधिक है। उस समय यह 12.67 प्रतिशत बढ़कर 85,98,703 करोड़ रुपए था।

आरबीआई के आंकड़े के अनुसार 22 जून को समाप्त पखवाड़े में जमा 7.59 प्रतिशत बढ़कर 1,13,53,525 करोड़ रुपए रहा जो 23 जून 2017 को समाप्त पखवाड़े में 1,05,51,910 करोड़ रुपए था। मई महीने में गैर-खाद्य बैंक कर्ज सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल मई में इसमें 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

उद्योग को दिया जाने वाला कर्ज मई 2018 में 1.4 प्रतिशत बढ़ा जबकि मई 2017 में इसमें 2.1 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को कर्ज मई 2018 में 6.4 प्रतिशत बढ़ा जबकि मई 2017 में इसमें 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Latest Business News