A
Hindi News पैसा बिज़नेस जेटली ने सिडनी में किया मेक इन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन

जेटली ने सिडनी में किया मेक इन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सिडनी में मेक इन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन किया और ऑस्टेलियाई उद्योगों से भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

जेटली ने सिडनी में किया मेक इन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन, उद्योगों से कहा भारत में करें निवेश- India TV Paisa जेटली ने सिडनी में किया मेक इन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन, उद्योगों से कहा भारत में करें निवेश

मेलबर्न। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सिडनी में मेक इन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन किया और ऑस्टेलियाई उद्योगों से भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान किया। दो दिन के लिए सिडनी आए जेटली ने कहा कि भारत आज विश्व का (ध्यान खींचने वाला) एक प्रमुख केंद्र बन गया है और मेक इन इंडिया पर सरकार का विशेष फोकस है।

कम लागत वाले निर्माण केंद्र बनने में असफल भारत

जेटली ने कहा, भारत बेहद कम कीमत वाला सेवा प्रदाता बन सकता है लेकिन वह खुद को कम लागत वाले निर्माण केंद्र के रूप में ढालने में विफल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने का अवसर अब मिल गया है। उन्होंने कहा, भारत सरकार को लगता है कि निर्माण क्षेत्र को विकसित होने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को छोड़कर जा रहे लोगों को देखते हुए आज यह जरूरी है कि भारत की जीडीपी में निर्माण क्षेत्र 25 फीसदी योगदान का लक्ष्य हासिल करे। जेटली ने कहा कि अब समय आ गया है, जब मेक इन इंडिया अभियान वास्तविक गतिविधियों को अंजाम दे सकता है।

कारोबार के लिए सुगमता आवश्यक: जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि भारत को अपने यहां कारोबार करने वालों के लिए सुगमता बढ़ाने की जरूरत है ताकि विदेशी एवं घरेलू निवेश प्रोत्साहित हो। जेटली ने साथ ही स्वीकार किया कि वैश्विक व्यापार में गिरावट से भारत पर भी असर पड़ा है। जेटली ने कहा कि भारत में कारोबार के लिए सुगमता बढाना एक महत्वपूर्ण काम है और इस पर अभी काम चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार कई कानूनों को आसान किया किया है और वह कराधान प्रणाली को वैश्विक मानकों के अनुरूप करने में लगी है।

Latest Business News