Hindi News पैसा बिज़नेस Google ने चलाया फर्जी विज्ञापन, Amul ने गूगल इंडिया को भेजा नोटिस

Google ने चलाया फर्जी विज्ञापन, Amul ने गूगल इंडिया को भेजा नोटिस

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल इंडिया के खिलाफ भारतीय डेयरी कंपनी अमूल ने नोटिस भेजा है।

<p>Amul</p> <p> </p>- India TV Paisa Amul  

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल इंडिया के खिलाफ भारतीय डेयरी कंपनी अमूल ने नोटिस भेजा है। अमूल का आरोप है कि गूगल ने अमूल के नाम का उपयोग करने वाली एक वेबसाइट का विज्ञापन चलाया है। 

गुजरात कोओपरेटिव मिल्‍क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल) के एमडी आरएस सोढ़ी के मुताबिक कंपनी ने गूगल इंडिया को नोटिस भेजा है। सोढ़ी ने बताया कि गूगल ने अमूल के नाम वाली एक फर्जी कंपनी का पेड विज्ञापन चलाया है। इस विज्ञापन में कंपनी ग्राहकों से अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लोगों से 3 से 6 लाख रुपए की मांग कर रही है। सोढ़ी के मुताबिक कंपनी ने गूगल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

Latest Business News