A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब अमेजन से 2 घंटे के भीतर घर मंगा सकते हैं राशन, दिल्‍ली और मुंबई में शुरू हुई सर्विस

अब अमेजन से 2 घंटे के भीतर घर मंगा सकते हैं राशन, दिल्‍ली और मुंबई में शुरू हुई सर्विस

अमेजन पर अब आप मोबाइल, गैजेट्स, अपैरल के साथ राशन भी खरीद सकते हैं। अमेजन ने दिल्‍ली और मुंबई में अपनी अमेजन नाउ सर्विस की शुरूआत की है।

अब अमेजन से 2 घंटे के भीतर घर मंगा सकते हैं राशन, दिल्‍ली और मुंबई में शुरू हुई सर्विस- India TV Paisa अब अमेजन से 2 घंटे के भीतर घर मंगा सकते हैं राशन, दिल्‍ली और मुंबई में शुरू हुई सर्विस

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन पर अब आप मोबाइल, गैजेट्स, अपैरल के साथ राशन भी खरीद सकते हैं। यहां सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपका ऑर्डर मात्र 2 घंटे के भीतर आपके घर भी पहुंच जाएगा।

अमेजन ने दिल्‍ली और मुंबई में अपनी अमेजन नाउ सर्विस की शुरूआत की है। सोमवार से यह सर्विस इन दोनों शहरों में चुनिंदा पिनकोड पर शुरू हो चुकी है। इससे पहले अमेजन इस साल फरवरी में अपनी नाउ सर्विस बैंगलुरू में शुरू कर चुका है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जानिए कैसे मिलेगा इस सर्विस का फायदा

  • ग्राहक अमेजन नाउ सर्विस के अंतर्गत 2 एक्‍सप्रेस डिलिवरी का फायदा उठा सकते हैं।
  • यहां ग्राहकों को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बीच दो घंटे का स्लॉट चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • ग्राहक यहां पर घरेलू उपयोग की वस्‍तुएं एवं राशन ऑर्डर कर सकते हैं।
  • अमेज़न नाउ अभी सिर्फ एंड्रॉयड ऐप के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है।
  • कंपनी का कहना है कि जल्द ही आईओएस के साथ अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इसकी खासियत यह है कि आप मॉडर्न बाजार, ईज़ी डे, बिग बाज़ार, एसआरएस समेत कई दूसरे स्टोर का सामान भी मंगा सकते हैं।

ये हैं ऑफर्स

  • अमेज़न नाउ से 350 रुपये या इससे ज्यादा के ऑर्डर पर मुफ्त डिलिवरी की सर्विस मिलेगी।
  • 350 से कम का ऑर्डर होने पर ग्राहक को खरीदे गए सामान के साथ टोकरी मुफ्त मिलेगी।
  • दिल्ली व मुंबई में प्रमोशन के चलते अमेज़न का कहना है कि फ्री डिलिवरी के लिए न्यूनतम ऑर्डर चुनने की कोई सीमा नहीं है।
  • डिलिवरी का समय चुनने के लिए 29 रुपये डिलिवरी चार्ज लगेगा, जबकि एक्सप्रेस डिलिवरी के लिए 49 रुपये चुकाने होंगे।
  • अमेज़न नाउ के मुताबिक, यूज़र ताजे फल, सब्जियों के साथ-साथ फ्रोज़न फूड समेत 5,000 से ज्यादा प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।
  • अभी कंपनी ने बिग बाज़ार, रिलायंस फ्रेश, गॉदरेज नेचर बास्केट, बीपीसीएल इन एंड आउट, फूड वर्ल्ड और गुड फूड जैसे रिटेल स्टोर के साथ समझौता किया है।

Latest Business News