A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमारा राजा बैटरीज का शुद्ध लाभ 13.19% बढ़ा, निर्यात में भी हुई अच्‍छी बढ़ोतरी

अमारा राजा बैटरीज का शुद्ध लाभ 13.19% बढ़ा, निर्यात में भी हुई अच्‍छी बढ़ोतरी

अमारा राजा बैटरीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13.19% बढ़कर 113.03 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 99.85 करोड़ रुपए था।

Amaron Batteries- India TV Paisa Amaron Batteries

नई दिल्ली। अमारा राजा बैटरीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13.19% बढ़कर 113.03 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 99.85 करोड़ रुपए था। कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी की शुद्ध आय 1,779 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,671.28 करोड़ रुपए थी।

कंपनी का व्यय इस दौरान 1,622.85 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,534.24 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा है कि वाहनों की सभी श्रेणियों में बैटरी की मांग बढ़ी है। बैटरी बदलने के बाजार में भी मांग बढ़ी है।

कंपनी ने कहा कि रीप्‍लेसमेंट मार्केट में सभी वाहन श्रेणियों की बैटरी की मांग में बढ़ोतरी देखी गई। इनमें दोपहिया भी शामिल हैं। अमारा राजा के एमरॉन और पावरजोन – दोनों ब्रांडों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया और इस प्रकार बाजार हिस्‍सेदारी भी बढ़ी। जहां तक निर्यात की बात है तो पश्चिमी एशिया और मध्‍य पूर्व के बाजार का शानदार योगदान रहा।

Latest Business News