A
Hindi News पैसा बिज़नेस पायलटों के विरोध के आगे झुकी एयर इंडिया, पायलटों को किया भत्तों का भुगतान

पायलटों के विरोध के आगे झुकी एयर इंडिया, पायलटों को किया भत्तों का भुगतान

संकट का सामना कर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पायलटों के जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान कर दिया है।

<p>एयर इंडिया </p>- India TV Paisa एयर इंडिया 

नई दिल्ली। संकट का सामना कर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पायलटों के जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान कर दिया है। काफी देरी के बाद कंपनी ने यह भुगतान किया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी के पायलटों ने चेतावनी दी थी कि यदि उनके भत्तों का भुगतान नहीं किया गया तो वह उड़ान परिचालन रोक देंगे।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान 20 अगस्त को कर दिया गया है। सूत्रों ने जानकारी दी कि नियमानुसार उड़ान भत्ते का भुगतान दो माह बाद किया जाता है। इस प्रकार जून के भत्तों का भुगतान एक अगस्त को किया जाना चाहिए था।

भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) ने 17 अगस्त को एयर इंडिया के वित्त निदेशक को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि उनके भत्तों का भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए। यह संघ कंपनी के एयरबस 320 विमान बेड़े के 700 से अधिक पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि 19 अगस्त को संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केरल के बाढ़ प्रभावितों के व्यापक हित के लिए ‘स्वयंसेवा के आधार पर’ बिना भुगतान उड़ान परिचालन की इच्छा जतायी थी।

Latest Business News