बिजनेस क्लास में सफर करने वालों के लिए लैपटॉप की पेशकश कर सकती है एयर इंडिया
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया बिजनेस क्लास में सफर करने वालों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान की तरफ आकर्षित करने के लिए अपने प्रीमियम यात्रियों को यात्रा के दौरान लैपटॉप उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।
नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया बिजनेस क्लास में सफर करने वालों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान की तरफ आकर्षित करने के लिए अपने प्रीमियम यात्रियों को यात्रा के दौरान लैपटॉप उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने यह बात कही। यह कदम विमानन कंपनी के यात्री लोड फैक्टर (सीटों की संख्या और वास्तविक यात्रियों की संख्या का अनुपात) या बिजनेस श्रेणियों की सीटों के अधिग्रहण में सुधार को देखते हुए उठाया जाना है, क्योंकि इस वर्ग की आधी सीटें खाली रह जा रही है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमारी लंबी दूरी की उड़ानों में बिजनेस क्लास एयर इंडिया के लाभकारी हो सकता है। इन उड़ानों में हमारा लोड फैक्टर 50 प्रतिशत है। हम गुणवत्ता परक सेवाओं की पेशकश इसमें सुधार का प्रयास करेंगे।
-
एयर इंडिया को मिला नया CMD, प्रदीप सिंह खरोला ने संभाला कामकाज
-
Air India ऊंची उड़ान भरती रहेगी, किंगफिशर जैसा हाल नहीं होने दिया जाएगा: सरकार
-
एयर इंडिया का निजीकरण नहीं करें, पुनरोद्धार के लिए दिए जाएं पांच साल : संसदीय समिति
-
इंडिगो लाया 899 रुपए का ऑफर, एचडीएफसी के कैशबैक के साथ कीमत होगी और कम
-
विस्तारा ने शुरू की थर्ड एनिवर्सिरी सेल, मात्र 1,099 रुपये में कर सकते हैं हवाई सफर
उन्होंने कहा कि अगर हमारे विमान में यात्रियों के लिए लगे मनोरंजन साधन ठीक से काम नहीं करेंगे तो हम दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। बिजनेस श्रेणी में सफर करने वालों को लैपटॉप देने की संभावना है। खरोला ने कहा कि इस संबंध में आखिरी फैसला होना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि क्या लैपटॉप केवल तभी दिए जाएंगे जब वीडियो स्क्रीन काम नहीं कर रही होगी या फिर इसे प्रीमियम यात्रियों के लिए अतिरिक्त लाभ के रूप में दिया जाएगा।
More From Business
-
एयर इंडिया को मिला नया CMD, प्रदीप सिंह खरोला ने संभाला कामकाज
-
Air India ऊंची उड़ान भरती रहेगी, किंगफिशर जैसा हाल नहीं होने दिया जाएगा: सरकार
-
एयर इंडिया का निजीकरण नहीं करें, पुनरोद्धार के लिए दिए जाएं पांच साल : संसदीय समिति
-
इंडिगो लाया 899 रुपए का ऑफर, एचडीएफसी के कैशबैक के साथ कीमत होगी और कम
-
विस्तारा ने शुरू की थर्ड एनिवर्सिरी सेल, मात्र 1,099 रुपये में कर सकते हैं हवाई सफर