Hindi News पैसा बिज़नेस रियायती ऋण पर रोक लगाए जाने के बाद अडाणी ने रद्द किया ऑस्ट्रेलिया की डाउनेर के साथ 2.6 अरब डॉलर का अनुबंध

रियायती ऋण पर रोक लगाए जाने के बाद अडाणी ने रद्द किया ऑस्ट्रेलिया की डाउनेर के साथ 2.6 अरब डॉलर का अनुबंध

विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया की खनन सेवा कंपनी डाउनेर के साथ 2.6 अरब डॉलर का एक अनुबंध रद्द कर दिया है।

Gautam Adani- India TV Paisa Gautam Adani

मेलबोर्न। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया की खनन सेवा कंपनी डाउनेर के साथ 2.6 अरब डॉलर का एक अनुबंध रद्द कर दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब एक सप्ताह पहले ही क्वींसलैंड सरकार ने विवादित कारमाइकल कोयला खदान के लिए अडाणी को मिलने वाले रियायती ऋण को रोक दिया था।

अडाणी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह परियोजना के लिए प्रतिबद्ध है और डाउनेर के साथ अलगाव महज प्रबंधन में किया गया बदलाव है। उसने कहा कि यह कदम खर्च में कटौती के लिए उठाया गया है। बयान में कहा गया है कि अडाणी और डाउनेर सारे करार रद्द करने को लेकर सहमत हुए हैं। साथ ही डाउनेर 31 मार्च 2018 तक स्थिति के बदलाव में मदद करेगी। अडाणी वाणिज्यिक परियोजना को विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध है और कंपनी उच्च स्तर के मानकों एवं संचालन का भरोसा देती है।

एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह अलगाव ऐसे समय में हुआ है जब डाउनेर के खिलाफ वाणिज्यिक परियोजना छोड़ने के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।

उल्लेखनीय है कि 16.5 अरब डॉलर की विवादित वाणिज्यिक परियोजना में रेल पटरी के निर्माण के लिए अडाणी को 90 करोड़ डॉलर का रियायती ऋण मिलने वाला था। हाल ही में गठित क्वींसलैंड की सरकार ने इस ऋण को पिछले सप्ताह रोक दिया।

Latest Business News