A
Hindi News पैसा बिज़नेस डीएचएफएल वैश्य और आधार हाउसिंग का विलय जल्द, राष्‍ट्रीय आवास बोर्ड ने दी मंजूरी

डीएचएफएल वैश्य और आधार हाउसिंग का विलय जल्द, राष्‍ट्रीय आवास बोर्ड ने दी मंजूरी

दीवान हाउसिंग समूह की कंपनी आधार हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड और डीएचएफएल वैश्य हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड के विलय को राष्ट्रीय आवास बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

डीएचएफएल वैश्य और आधार हाउसिंग का विलय जल्द, राष्‍ट्रीय आवास बोर्ड ने दी मंजूरी- India TV Paisa डीएचएफएल वैश्य और आधार हाउसिंग का विलय जल्द, राष्‍ट्रीय आवास बोर्ड ने दी मंजूरी

कोलकाता। देश में हाउसिंग लोन उपलब्‍ध कराने वाल प्रमुख कंपनी डीएचएफएल समूह की दो कंपनियों में विलय का रास्‍ता साफ हो गया है। दीवान हाउसिंग समूह की कंपनी आधार हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड और डीएचएफएल वैश्य हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड के विलय को राष्ट्रीय आवास बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। कंपनी के मुताबिक यह विलय अब अगस्त 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है।

 

उन्होंने कहा कि आधार हाउसिंग के प्रवर्तकों ने हाल ही में कंपनी में 50 करोड़ रुपए की पूंजी डाली है।  विलय योजना के मुताबिक आधार हाउसिंग में डीएचएफएल वैश्य का विलय हो जाएगा और नयी कंपनी का नाम आधार हाउसिंग फाइनांस ही होगा।

Latest Business News