A
Hindi News पैसा बिज़नेस आधार के जरिए बेनामी संपत्ति का पता लगाएगी सरकार, प्रधानमंत्री ने दिया बयान

आधार के जरिए बेनामी संपत्ति का पता लगाएगी सरकार, प्रधानमंत्री ने दिया बयान

प्रधानमंत्री के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि सरकार जल्दी ही संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए आधार को जरूरी कर सकती है।

आधार के जरिए बेनामी संपत्ति का पता लगाएगी सरकार, प्रधानमंत्री ने दिया बयान- India TV Paisa आधार के जरिए बेनामी संपत्ति का पता लगाएगी सरकार, प्रधानमंत्री ने दिया बयान

नई दिल्ली। कालेधन पर लगाम लगाने और बेनामी संपत्ति का खुलासा करने के लिए सरकार जल्दी ही आधार को माध्यम बना सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है कि बेनामी संपत्ति को उजागर करने के लिए आधार एक महत्वपूर्ण हथियार साबित होगा। प्रधानमंत्री के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि सरकार जल्दी ही संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए आधार को जरूरी कर सकती है। पिछले हफ्ते आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस तरह के संकेत दिए थे कि संपत्ति खरीदने के लिए आधार को जरूरी किया जा सकता है।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए उनकी सरकार आगे भी कदम उठाती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार मुक्त, विकास को बढ़ावा देने वाली और नागरिगों की जरूरतों का ध्यान रखने वाली व्यवस्था तैयार करना उनका मकसद है।

#Aadhaar will work as a tool to check #BenamiProperties, says PM @narendramodi. (4/4)

— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2017

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से नोटबंदी का बचाव करते हुए कहा कि नोटबंदी के पहले देश में कालेधन की समानांतर अर्थव्यवस्था चलती थी लेकिन नोटबंदी के बाद सारा पैसा देश की सामान्य अर्थव्यवस्था में आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए जो कदम उठाए हैं उनकी राजनीतिक कीमत उठानी पड़ सकती है लेकिन उनकी सरकार इस कीमत को उठाने के लिए तैयार है।

Latest Business News