Hindi News पैसा बिज़नेस सितंबर में 9.73 लाख लोगों को मिली नौकरी, सरकार ने कहा 13 माह में 79.48 लाख लोगों को मिला रोजगार

सितंबर में 9.73 लाख लोगों को मिली नौकरी, सरकार ने कहा 13 माह में 79.48 लाख लोगों को मिला रोजगार

इस साल सितंबर में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा 9.73 लाख लोगों को रोजगार दिया गया।

new job- India TV Paisa Image Source : NEW JOB new job

नई दिल्ली। इस साल सितंबर में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा 9.73 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। यह संख्या सितंबर 2017 के बाद किसी एक माह में दिए गए रोजगार में सबसे ज्यादा है। एक साल पहले सितंबर में 4.11 लाख लोगों को काम पर रखा गया। भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ द्वारा वेतन रजिस्टर पर जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 

ईपीएफओ के सितंबर 2017 से सितंबर 2018 की 13 माह की अवधि के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कुल 79.48 लाख लोगों को भविष्य निधि सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ जोड़ा गया। इससे यह पता चलता है कि इस दौरान 79.48 लाख लोगों को रोजगार मिला। 

इससे पहले इस साल मार्च में केवल 2.36 लाख लोगों को ही ईपीएफओ योजना में शामिल किया गया था। यह संख्या इन 13 माह में सबसे कम रही। सितंबर महीने में ईपीएफओ की भविष्य निधि योजना में जुड़ने वाले 2.69 लाख लोग 18 से 21 साल की आयु वर्ग के रहे, जबकि 2.67 लाख 22 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के रहे। 

ईपीएफओ ने एक बयान में कहा है कि ये आंकड़े अनंतिम हैं। कर्मचारियों का रिकॉर्ड लगातार अद्यतन होता रहता है। आने वाले महीनों में यह आंकड़े और बेहतर हो सकते हैं। 

Latest Business News