A
Hindi News पैसा बिज़नेस बीते साल 24 में से सिर्फ 19 जीवन बीमा कंपनियों ने कमाया मुनाफा

बीते साल 24 में से सिर्फ 19 जीवन बीमा कंपनियों ने कमाया मुनाफा

देश में परिचालन कर रही 24 जीवन बीमा कंपनियों में से सिर्फ 19 ने ही 2015-16 में मुनाफा कमाया। इससे क्षेत्र का कुल मुनाफा 2.57 प्रतिशत घट गया।

बीते साल 24 में से सिर्फ 19 जीवन बीमा कंपनियों ने कमाया मुनाफा- India TV Paisa बीते साल 24 में से सिर्फ 19 जीवन बीमा कंपनियों ने कमाया मुनाफा

नई दिल्ली। देश में परिचालन कर रही 24 जीवन बीमा कंपनियों में से सिर्फ 19 ने ही 2015-16 में मुनाफा कमाया। इससे क्षेत्र का कुल मुनाफा 2.57 प्रतिशत घट गया। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान जीवन बीमा उद्योग का शुद्ध लाभ 7,414.97 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7,611.31 करोड़ रुपए था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : इस हफ्ते फिर से बैंक करेंगे माल्‍या के किंगफिशर हाउस की नीलामी, अब की बार कम होगा आरक्षित मूल्‍य

इन कंपनियों ने कमाया मुनाफा

वर्ष के दौरान जिन जीवन बीमा कंपनियों ने मुनाफा कमाया उनमें अवीवा लाइफ, बजाज आलियांज, बिड़ला सनलाइफ, केनरा HSBC, DHFL प्रामेरिका, एक्साइड लाइफ, HDFC स्टैंडर्ड, ICICI प्रूडेंशियल, IDBI फेडरल, इंडिया फर्स्‍ट, कोटक महिंद्रा, मैक्स लाइफ, PNB मेटलाइफ, सहारा इंडिया, SBI लइफ, श्रीराम लाइफ, स्टार यूनियन, टाटा AIA तथा LIC शामिल हैं। अन्य पांच कंपनियां हैं एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि., एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, फ्यूचर जेेनराली इंडिया लाइफ और रिलायंस निप्पन।

यह भी पढ़ें : PMGKY के तहत घोषणा को भरना होगा दो पन्‍नों का फॉर्म, धन का स्रोत बताने की नहीं होगी जरूरत

Latest Business News