A
Hindi News पैसा बजट 2022 आम बजट 2019: मोदी ने भर दी आमलोगों की झोली, 5 लाख तक की आय टैक्‍स फ्री

आम बजट 2019: मोदी ने भर दी आमलोगों की झोली, 5 लाख तक की आय टैक्‍स फ्री

आम बजट-2019 में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आयकर को लेकर सबसे बड़ी घोषणा कर दी है। अब 5 लाख रुपए की आय टैक्स फ्री होगी।

<p>Budget 2019</p>- India TV Paisa Budget 2019

आम बजट-2019 में कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने आयकर को लेकर सबसे बड़ी घोषणा कर दी है। अब 5 लाख रुपए की आय टैक्‍स फ्री होगी। यानि कि 5 लाख रुपए आय वाले लोगों को इनकम टैक्‍स नहीं भरना होगा। वित्‍त मंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि इस घोषणा से 3 करोड़ करदाताओं को सालाना 18500 रुपए की बचत होगी। 

Image Source : PTITAX GFX

6.5 लाख रुपए तक टैक्‍स नहीं​

वित्‍त मंत्री ने बजट में 5 लाख रुए तक की आय को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की है। इसमें यदि शिक्षा लोन, होमलोन, मेडिकल बेनेफिट पर मिलने वाली मिलने वाली सेक्‍शन 80 सी की छूट जोड़ लें तो आपको 6.5 लाख रुपए की आय पर कोई भी टैकस नहीं देना होगा।

Budget Highlights

यहां भी फायदा 

पिछले बजट में लाए गए स्टैंटर्ड डिडक्शन की सीमा भी 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इतना ही नहीं, बैंक और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट डिपॉजिट पर 10 हजार की जगह अब 40 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री हो गया है। रेंटल इनकम पर TDS की सीमा को 1.80 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.40 लाख रुपये किया गया है। 

Income Tax

Latest Business News