A
Hindi News पैसा बजट 2022 Budget 2018: बजट से पहले ही मोदी सरकार ने आम जनता को दी ये बड़ी सौगात, सस्‍ता हुआ LPG सिलेंडर

Budget 2018: बजट से पहले ही मोदी सरकार ने आम जनता को दी ये बड़ी सौगात, सस्‍ता हुआ LPG सिलेंडर

बजट से पहले ही मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 फरवरी से कटौती कर दी है।

LPG Gas Cylinder, Price Cut, Budget 2018- India TV Paisa LPG Gas Cylinder, Price Cut, Budget 2018

नई दिल्‍ली। बजट से पहले ही मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 फरवरी से कटौती कर दी है। दिल्‍ली सहित सभी मेट्रो शहरों के लोगों को अब बिना सब्सिडी वाले प्रत्‍येक गैस सिलेंडर पर 4 से 5 रुपए की बचत होगी। दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 736 रुपए का मिलेगा जिसके लिए पहले 741 रुपए देने होते थे।

मुंबई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के लिए अब 708 रुपए देने पड़ेंगे जिसके लिए पहले 713 रुपए देने होते थे। कोलकाता में इसकी कीमत 761 रुपए से घटा कर 757 रुपए कर दी गई है। वहीं चेन्‍नई में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 750.50 रुपए की जगह 746 रुपए में मिलेगा।

Budget

​​देखिए बजट पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के साथ रजत शर्मा बातचीत: इंडिया टीवी संवाद

Budget

सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में न के बराबर बदलाव हुआ है। किसी शहर में कीमतें मामूली रूप से बढ़ी हैं तो कहीं घटा दी गई हैं। हालांकि, 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है। दिल्‍ली में इसकी कीमतें 1310 रुपए से घटाकर 1305.50 रुपए, कोलकाता में 1347 से घटाकर 1344.50 रुपए, मुंबई में 1261.50 से घटाकर 1257 रुपए और चेन्‍नई में 1389.50 से घटाकर 1384.50 रुपए कर दी गई है।

Latest Business News