A
Hindi News पैसा बजट 2022 1 फरवरी को पेश किया जाएगा 2018-19 का आम बजट, 29 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र

1 फरवरी को पेश किया जाएगा 2018-19 का आम बजट, 29 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी को होगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा।

budget session- India TV Paisa budget session

नई दिल्‍ली। सरकार ने आज बजट सत्र के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी को होगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा। उन्‍होंने बताया कि बजट सत्र दो चरणों में पूरा होगा। वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किया जाएगा।

अनंत कुमार ने बताया कि बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 5 मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल को समाप्‍त होगा। उल्‍लेखनीय है कि यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इसके बाद 2019 में लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिसकी वजह से उस साल नई सरकार के गठन के बाद ही बजट पेश होगा।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि मोदी सरकार 2019 के आम चुनावों को ध्‍यान में  रखते हुए इस बार के बजट को लोक लुभावन रूप दे सकती है। इस बार बजट में ग्रामीण और किसानों का विशेष ध्‍यान रखा जा सकता है, जो 2019 के चुनावों में जीत के लिए एक अहम भूमिका निभाएंगे।

Latest Business News