A
Hindi News पैसा ऑटो दुनिया का सबसे पुराना वेस्पा स्‍कूटर 28 मार्च को होगा नीलाम, 2 करोड़ तक लग सकती है बोली

दुनिया का सबसे पुराना वेस्पा स्‍कूटर 28 मार्च को होगा नीलाम, 2 करोड़ तक लग सकती है बोली

दुनिया का सबसे पुराना वेस्पा स्‍कूटर नीलामी होने जा रहा है। 28 मार्च को होने वाली नीलामी में स्कूटर के 2 करोड़ रुपए में बिकने होने की संभावना है।

दुनिया का सबसे पुराना वेस्पा स्‍कूटर 28 मार्च को होगा नीलाम, 2 करोड़ तक लग सकती है बोली- India TV Paisa दुनिया का सबसे पुराना वेस्पा स्‍कूटर 28 मार्च को होगा नीलाम, 2 करोड़ तक लग सकती है बोली

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे पुराना वेस्पा स्‍कूटर नीलामी होने जा रहा है। सन 1953 में बनी फिल्म रोमन हॉलीडे में दिखाया गया था। 28 मार्च को होने वाली नीलामी में इस स्कूटर के 3 लाख यूरो यानी 2 करोड़ रुपए में बिकने की संभावना है। आपको बता दें कि इस स्कूटर को मशीनों की जगर पूरी तरह से हाथ से बनाए गया था।

यह भी पढ़े: देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर न्यू वेस्पा 946 लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपए

ऑनलाइन नीलामी करने वाली कंपनी कैटाविकि में वेस्पा स्कूटरों के विशेषज्ञ डेविड मेरली ने कहा,

हमें उम्मीद है कि कोई निजी संग्रहकर्ता इस स्‍कूटर को खरीद लेगा अथवा कोई संग्रहालय भी इसे खरीद सकता है, जो इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए इटली की ऐतिहासिक वस्तु के तौर पर प्रदर्शित करेगा।

पिआजियो द्वारा निर्मित यह तीसरा वेस्पा स्कूटर है

स्कूटर का चेसिस नंबर 1003 है। यह इटली की वाहन विनिर्माता कंपनी पिआजियो द्वारा निर्मित तीसरा वेस्पा स्कूटर है। यह पिआजिओ का ‘जीरो’ श्रंखला का स्कूटर है जिसमें 60 प्रोटोटाइप हैं। इसी प्रकार के बने दो प्रोटोटाइप स्कूटर हालांकि अब अस्तित्व में नहीं हैं।

यह भी पढ़े: भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक

सन 1946 में हुआ था स्कूटर का निर्माण

स्कूटर को 1946 में हाथ से बनाया गया था और अभी भी चालू हालत में है। उम्मीद है कि इसकी नीलामी करीब 250,000 से 300,000 यूरो में हो जाएगी।

तस्वीरों में देखिए दूसरा सबसे महंगा स्कूटर न्यू वेस्पा 946

Vespa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

लड़ाकू विमानों को छोड़कर कंपनी ने शुरू किया स्कूटर निर्माण

दूसरे विश्वयुद्ध से पहले पिआजियो मुख्य तौर पर लड़ाकू विमान बनाता था, लेकिन युद्ध की समाप्ति के बाद कंपनी को हथियार बनाने की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद पिआजियो के प्रबंधन ने अपना विनिर्माण चालू रखा और प्रसिद्ध स्कूटरों का निर्माण शुरू कर दिया।

मूवी के दिखाने के बाद बेहद लोकप्रियता हो गया था स्कूटर

साल 1946 के बाद से पिआजियो, वेस्पा स्कूटर बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना पहचाना नाम बन गया। साल 1953 में आड्री हेपबर्न की फिल्म रोमन हॉलीडे प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में स्कूटर को अहम रूप से दिखाया गया, जिसके बाद यह स्कूटर लोकप्रियता के इस स्तर पर पहुंच गया।

Latest Business News