Hindi News पैसा ऑटो टीवीएस मोटर्स 14 मार्च को लॉन्‍च कर सकती है अपाचे आरटीआर 160, ये होंगी खूबियां

टीवीएस मोटर्स 14 मार्च को लॉन्‍च कर सकती है अपाचे आरटीआर 160, ये होंगी खूबियां

भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स अगले हफ्ते नया धमाका कर सकती है। कंपनी 14 मार्च को अपनी नई बाइक लॉन्‍च कर सकती है। माना जा रहा है कि ये अपाचे आरटीआर 160 होगी।

tvs - India TV Paisa tvs

नई दिल्‍ली। भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स अगले हफ्ते नया धमाका कर सकती है। कंपनी 14 मार्च को अपनी नई बाइक लॉन्‍च कर सकती है। माना जा रहा है कि ये अपाचे आरटीआर 160 होगी। हालांकि टीवीएस की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन टीवीएस के जॉइंट एमडी सुदर्शन वेणु ने पिछले महीने अपाचे आरआर310 की लॉन्‍चिंग के समय कहा था कि कंपनी की अलगी पेशकश आरटीआई 160 होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि 14 मार्च को पेश होने वाली बाइक अपाचे आरटीआर 160 होगी।

इससे पहले कंपनी कंपनी अपाचे आरटीआर 200 4वी और अपाचे आरआर 310 लॉन्‍च कर चुकी है। जिसके बाद लंबे समय से अपाचे आरटीआर 160 का इंतजार हो रहा था। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई बाइक एकदम नए डिजाइन के साथ बाजार में आएगी। आपको इसमें आरटीआर 200 4वी की झलक देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि बाहरी बदलावों के साथ कंपनी इस बाइक के इंजन स्‍पेसिफिकेशंस में भी कुछ बदलाव कर सकती है।

भारतीय बाजार में इस समय जो टीवीएस अपो आरटीआर 160 मौजूद है उसमें कंपनी ने 159.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। बाइक का यह इंजन 15 बीएचपी की जबर्दस्‍त पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 13.1 न्‍यूटन मीटर का है। बाइक का यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माना जा रहा है कि नई अपाचे में एबीएस भी मिल सकता है। इसका मुकाबला सुजुकी, बजाज, यामाहा और होंडा की इस श्रेणी की बाइक से होगा।

Latest Business News