A
Hindi News पैसा ऑटो टोयोटा की गाड़ियां हुई महंगी, टैक्स बढ़ने की वजह से चुनिंदा मॉडल 1.6 लाख रुपये महंगे

टोयोटा की गाड़ियां हुई महंगी, टैक्स बढ़ने की वजह से चुनिंदा मॉडल 1.6 लाख रुपये महंगे

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के दाम करीब 78,000 रुपये, कोरोला एल्टिस के दाम 72,000 रुपये, इटियास प्लैटिनम के 13,000 रुपये तथा फार्चूनर के 1.6 लाख रुपये बढ़ाए

टोयोटा की गाड़ियां हुई महंगी, टैक्स बढ़ने की वजह से चुनिंदा मॉडल 1.6 लाख रुपये महंगे- India TV Paisa टोयोटा की गाड़ियां हुई महंगी, टैक्स बढ़ने की वजह से चुनिंदा मॉडल 1.6 लाख रुपये महंगे

दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने चुनिंदा मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। इससे कंपनी की इनोवा क्रिस्टा तथा प्रीमियम एसयूवी फॉर्चूनर के दामों में 13,000 रुपये से 1.6 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने बयान में कहा है कि जीएसटी परिषद द्वारा मध्यम आकार की कारों से लेकर एसयूवी तक के दामों में उपकर में दो से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले के मद्देनजर कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के दाम करीब 78,000 रुपये, कोरोला एल्टिस के दाम 72,000 रुपये, इटियास प्लैटिनम के 13,000 रुपये तथा फार्चूनर के 1.6 लाख रुपये बढ़ाए हैं।

पिछले हफ्ते हुई केंद्रीय जीएसटी काउंसिल की बैठक में मध्यम आकार की कारों से लेकर एसयूवी पर उपकर को 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करन का फैसला किया गया था, सोमवार से यह फैसला लागू हो चुका है। उपकर बढ़ने की वजह से ज्यादा महंगी और लग्जरी कारों की कीमतों में और बढ़ोतरी होने जा रही है। टोयोटा के बाद अब दूसरी कार कंपनियां भी जल्दी ही रेट बढ़ाने के बारे में घोषणा कर सकती हैं।

Latest Business News