A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा ने पेश की सीएनजी पर चलने वाली केयूवी100 ट्रिप, आज खरीदी तो मिलेगा 64000 का डिस्‍काउंट

महिंद्रा ने पेश की सीएनजी पर चलने वाली केयूवी100 ट्रिप, आज खरीदी तो मिलेगा 64000 का डिस्‍काउंट

महिंद्रा ने इसी महीने अपनी माइक्रो एसयूवी केयूवी 100 को सीएनजी अवतार में उतारा था। लॉन्‍च होने के महीने भर के भीतर ही कंपनी ने इस कार केयूवी100 ट्रिप पर जबर्दस्‍त फायदों की बरसात कर दी है।

<p>KUV100</p>- India TV Paisa KUV100

नई दिल्‍ली। महिंद्रा ने इसी महीने अपनी माइक्रो एसयूवी केयूवी 100 को सीएनजी अवतार में उतारा था। लॉन्‍च होने के महीने भर के भीतर ही कंपनी ने इस कार केयूवी100 ट्रिप पर जबर्दस्‍त फायदों की बरसात कर दी है। कंपनी की यह पहली सीएनजी से चलने वाली एसयूवी केवल 90000 रुपए के डाउनपेमेंट पर मिल रही है। जिस कीमत पर महिंद्रा ने केयूवी100 ट्रिप को लॉन्‍च किया है वह काफी आक्रामक है। इसकी कीमत मार्केट में मौजूद कई समकक्ष जैसे सेलेरियो आदि के CNG वर्जन से कम है।

कंपनी इस कार पर कई दूसरे फायदे भी दे रही है। यदि आप अभी इस कार को खरीदने का फैसला करते हैं तो आप 64000 रुपए तक के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी शर्त यह है कि यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक के लिए है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदने का निर्णय लेते हैं तो आपको निर्णय आज ही लेना होगा। इसके तहत कंपनी दो साल एवं असीमित किमी. की वारंटी प्रदान कर रही है। इसके अलावा यह कार स्‍पीड गवर्नर के साथ आती है, जिसकी मदद से कार की स्‍पीड पर लिमिट तय की जा सकती है। यह ट्रैक्‍सी मालिक के लिए काफी उपयोगी उपकरण है। इसके अलावा कंपनी 10 लाख रुपए का एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस भी प्रदाना कर रही है।

महिंद्रा के मुताबिक केयूवी100 ट्रिप को विशेषतौर पर फ्लीट और बिजनस वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं सेलेरियो की बात करें तो इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 5.20 लाख रुपए से शुरू होती है। इंटीरियर की खासियत यह है कि इमें 6 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। 6वां व्‍यक्ति न होने पर आप सीट को आर्मरेस्‍ट के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें भी कंपनी ने 1.2 लीटर का दमदार इंजन दिया है। जो कि पेट्रोल पर 82 बीएचपी और सीएनजी पर 70 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है।

Latest Business News