A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स 2019 के मध्य तक पेश करेगी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज, 5.45 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत

टाटा मोटर्स 2019 के मध्य तक पेश करेगी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज, 5.45 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत

कंपनी ने एक बयान में बताया कि अल्ट्रोज के शुरुआती मॉडल को 45एक्स कॉन्सेप्ट के तौर पर 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। आगामी जिनेवा मोटर्स शो-2019 में इसे पूर्ण तौर पर पेश किया जाएगा।

tata altroz- India TV Paisa Image Source : TATA ALTROZ tata altroz

नई दिल्ली। कार कंपनी टाटा मोटर्स की योजना 2019 के मध्य तक अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पेश करने की है। 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि अल्ट्रोज के शुरुआती मॉडल को 45एक्स कॉन्सेप्ट के तौर पर 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। आगामी जिनेवा मोटर्स शो-2019 में इसे पूर्ण तौर पर पेश किया जाएगा। 

यह कार बाजार में मारुति सुजुकी के बलेनो, हुंडई की आई 20 और होंडा जैज से टक्कर लेगी। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 5.45 लाख से 9.34 लाख रुपए के बीच होगी। 

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि यह नया मॉडल प्रीमियम हैचबैक श्रेणी को पुनर्भाषित करने में सक्षम है। अपने उपभोक्ताओं के लिए यह उत्पाद पेश करने को लेकर हम काफी रोमांचित हैं और हमारी योजना 2019 के मध्य तक इसे बाजार में उतारने की है। 

Latest Business News