A
Hindi News पैसा ऑटो सुजुकी मोटरसाइकिल की भारत के लिए बनाई योजना, 2 साल में दोगुनी करेगी वाहनों की बिक्री

सुजुकी मोटरसाइकिल की भारत के लिए बनाई योजना, 2 साल में दोगुनी करेगी वाहनों की बिक्री

भारत में दोपहिया कारोबार में तेजी को देखते हुए जापानी कंपनी सुजुकी ने भी अपनी बड़ी योजना की घोषणा की है।

Suzuki- India TV Paisa Suzuki

ग्रेटर नोएडा। भारत में दोपहिया कारोबार में तेजी को देखते हुए जापानी कंपनी सुजुकी ने भी अपनी बड़ी योजना की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने बर्गमेन स्‍ट्रीट और प्रीडेटर जीएसएक्‍स नाम के दो वाहन भी लॉन्‍च किए हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल ने कहा कि वह भारत में अपने वाहनों की बिक्री 2019- 20 तक दोगुना कर 10 लाख इकाई करना चाहती है।

सुजुकी मोटर कोर्प के कार्यकारी महाप्रबंधक मासाहिरो निशिकावा ने यहां यह जानकारी दी। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया एसएमआई जापानी कंपनी की पूर्ण अनुषंगी है। भारतीय बाजार में उसकी सबसे बड़ी लगभग 35 प्रतिशत भागीदारी है।

Suzuki

उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री 5.7 लाख रहने की उम्मीद है जिसमें 70,000 मोटरसाइकिल का निर्यात शामिल है। कंपनी ने 2017- 18 में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Suzuki

उन्होंने कहा कि 10 लाख इकाई के लक्ष्य का मतलब है कि अगले दो साल में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करना। इस साल आटो एक्सपो में कंपनी ने अनेक प्रीमियम उत्पाद पेश किए है जिनमें नया स्कूटर बर्गमेन स्ट्रीट व प्रीडेटर जीएसएक्स एस 750 शामिल है।

Latest Business News