Hindi News पैसा ऑटो सुजुकी ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च की 2018 जिक्‍सर और जिक्‍सर एसएफ, कीमत 81 हजार से शुरू

सुजुकी ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च की 2018 जिक्‍सर और जिक्‍सर एसएफ, कीमत 81 हजार से शुरू

सुजुकी की मोटरसाइकिलें हमेशा से भारत‍ में काफी प्रसिद्ध रही हैं। वहीं कम कीमत में आने वाली जिक्‍सर सीरीज़ ने युवाओं को तेजी से आकर्षित किया है। इस बीच कंपनी ने 2018 जिक्‍सर और जिक्‍सर एसएफ सीरीज़ को भारत में लॉन्‍च कर दिया है।

Suzuki- India TV Paisa Suzuki

नई दिल्‍ली। सुजुकी की मोटरसाइकिलें हमेशा से भारत‍ में काफी प्रसिद्ध रही हैं। वहीं कम कीमत में आने वाली जिक्‍सर सीरीज़ ने युवाओं को तेजी से आकर्षित किया है। इस बीच कंपनी ने 2018 जिक्‍सर और जिक्‍सर एसएफ सीरीज़ को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। नई बाइक देखने में ज्‍यादा स्‍पोर्टी और आकर्षक दिखाई देती हैं। बाइक में नए स्‍टीकर्स और ग्राफिक्‍स दिए हैं। साथ ही इसे नए रंगों में पेश किया है। अब यह बाइक कैंडी रेड, मैटेलिक सोनिक सिल्‍व और ग्‍लास स्‍पार्कल ब्‍लैक कलर में पेश किया है।

कीमत की बात करें तो सुजकी ने ने 2018 जिक्‍सर की कीमत 80,928 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रखी है। वहीं जिक्सर एसएफ की बात करें तो इसकी कीमत 90,037 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है। कंपनी की ये दोनों बाइक जल्‍द ही देश भर में मौजूद सुजुकी डीलरशिप पर उपलब्‍ध होगी।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और दोनों ही बाइक्स में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। इंजन पर ध्‍यान दें तो इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर का एयरकूल्‍ड इंजन दिया है जो कि 8000 आरपीएम पर 14.6 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं जिक्‍सर एसएफ का 155 सीसी का इंजन फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक से लैस है। जिक्‍सर एसएफ में एबीएस भी दिया गया है।

Latest Business News