A
Hindi News पैसा ऑटो ऑड-ईवन के झंझट को कीजिए गुड-बाय, खरीद लीजिए ये 5 लाख से सस्‍ती CNG कारें

ऑड-ईवन के झंझट को कीजिए गुड-बाय, खरीद लीजिए ये 5 लाख से सस्‍ती CNG कारें

ऑड-ईवन से परेेेेशान हैं तो इंंडियाटीवी पैसा की टीम आपकेे लिए लेकर आया है बाजार में मौजूद सीएनजी कारें जिनकी कीमत 5 लाख रुपए से कम है।

ऑड-ईवन के झंझट को कीजिए गुड-बाय, खरीद लीजिए ये 5 लाख से सस्‍ती CNG कारें- India TV Paisa ऑड-ईवन के झंझट को कीजिए गुड-बाय, खरीद लीजिए ये 5 लाख से सस्‍ती CNG कारें

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में जारी प्रदूषण और स्‍मॉग की समस्‍या को देखते हुए दिल्‍ली सरकार एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला लेकर आई है। सरकार ने आज शाम इसकी घोषणा कर दी है। ऑड-ईवन फॉर्मूला 13 से 18 नवंबर के बीच लागू किया जा रहा है। ऐसे में यदि आपके पास पेट्रोल या डीजल कार है तो आपके लिए आने वाला हफ्ता परेशानी भरा हो सकता है। माना तो ये भी जा रहा है कि सरकार ऑड-ईवन फॉर्मूले को स्‍थाई तौर पर लागू कर सकती है। हालांकि सीएनजी वाहनों को इस फॉर्मूले से बाहर रखा जाएगा। ऐसे में यदि आप नई कार खरीदने वाले हैं तो भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर जरूरी है कि आप सीएनजी कार ही खरीदें। यही ध्‍यान में रखते हुए इंंडियाटीवी पैसा की टीम आपकेे लिए लेकर आया है बाजार में मौजूद सीएनजी कारें जिनकी कीमत 5 लाख रुपए से कम है।

नैनो सीएनजी: यदि आपके पास एक कार है और आप एक और सीएनजी कार खरीदना चाहते आपके लिए टाटा की नैनो ईमैक्‍स अच्‍छा विकल्‍प है। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 2.84 लाख रुपए से शुरू होती है। नैनो सीएनजी 36 किमी प्रति किलोग्राम का जबर्दस्‍त माइलेज देती है। दूसरी सीएनजी कारों से तुलना की जाए तो यह भारत की सर्वाधिक है। इसमें 624 सीसी का इंजन दिया गया है।

ऑल्‍टो 800: मारुति की कार ऑल्‍टो 800, दिल्‍ली में इसकी कीमत 3.66 लाख रुपए है। यह कीमत नॉन मटैलिक ऑल्‍टो की है। मटैलिक ऑल्‍टो के लिए 3.7 लाख रुपए खर्च करने होंगे। माइलेज की बात करें तो यह भी नैनो की तरह शानदार माइलेज देती है। सीएनजी पर यह 33.44 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

वैगनआर: बेहतरीन पर्फोर्मेंस देने वाली कारों में वैगनआर भारत की पसंदीदा कार है। यह कार भी सीएनजी विकल्‍प के साथ आती है। सीएनजी पर इसका माइलेज 24.6 किमी प्रति किलोग्राम है। सीएनजी विकल्‍प वैगनआर के एलएक्‍सआई वेरिएंट पर मिलता है, दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख से शुरू होती है।

ऑल्‍टो के10: सीएनजी के साथ आने वाली कारों में ऑल्‍टो के10 भी इसी सूची में शामिल है। ऑल्‍टो के10 में भी सीएनजी विकल्‍प एलएक्‍सआई और एलएक्‍सआई (ओ) के साथ मिलती है। सीएनजी पर इसका माइलेज भी वैगनआर के मुकाबले ज्यादा है। यह एक किलो सीएनजी पर 32.26 किमी का सफर कर सकती है। ऑल्‍टो के10 सीएनजी के एलएक्‍सआई वेरिएंट की कीमत 4.05 लाख रुपए है, वहीं एलएक्‍सआई (ओ) की कीमत 4.11 लाख रुपए है।

Latest Business News