A
Hindi News पैसा ऑटो रॉयल एनफील्ड ने पेश की 650 सीसी इंजन वाली दो बाइक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्‍च

रॉयल एनफील्ड ने पेश की 650 सीसी इंजन वाली दो बाइक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्‍च

रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो पावरफुल बाइक से पर्दा उठा दिया है। ये बाइक हैं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ट्विन और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन।

रॉयल एनफील्ड ने पेश की 650 सीसी इंजन वाली दो बाइक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्‍च- India TV Paisa रॉयल एनफील्ड ने पेश की 650 सीसी इंजन वाली दो बाइक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए खास खबर है। कंपनी ने अपनी दो पावरफुल बाइक से पर्दा उठा दिया है। ये बाइक हैं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ट्विन और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें पहली बार 650 सीसी का इंजन दिया है। रॉयल एनफील्ड ने इन बाइक को इटली के मिलान में चल रहे ऑटो शो में पेश किया है।

इन नई मोटरसाइकिलों के साथ कंपनी की योजना पावर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाना है। 650 सीसी के ये इंजन रॉयल एनफील्‍ड चेन्‍नई और ब्रिटिश यूनिट ने एक साथ मिलकर बनाए हैं। 650 सीसी के पैरेलल ट्विन इंजन वाली ये बाइक सबसे पहले यूरोप में लॉन्च की जाएंगी। ऐसी उम्मीद है कि यह ये मोटरसाइकिलें अगले साल जून-जुलाई के लगभग भारतीय बाजार में भी लॉन्च की जाएगी।

दोनों ही बाइक देखने में काफी दमदार है और कहीं न कहीं इंटरसेप्टर मार्क की याद दिलाती है। कंपनी के अनुसार, इसका एयर कूल्ड इंजन 7100 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर पैदा करता है। वहीं यह इंजन 4000 आरपीएम पर 52 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करतर है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Latest Business News