Hindi News पैसा ऑटो Renault इसी महीने भारतीय बाजार में उतारेगी ऑटोमैटिक KWID, 1 लीटर इंजन से होगी लैस

Renault इसी महीने भारतीय बाजार में उतारेगी ऑटोमैटिक KWID, 1 लीटर इंजन से होगी लैस

Renault Kwid अब बिल्‍कुल नए अंदाज में आने जा रही है। Renault इस कार का AMT वर्जन पेश करने जा रही है। यह कार इसी महीने भारतीय बाजार में दस्‍तक देगी।

Renault इसी महीने भारतीय बाजार में उतारेगी ऑटोमैटिक KWID, 1 लीटर इंजन से होगी लैस- India TV Paisa Renault इसी महीने भारतीय बाजार में उतारेगी ऑटोमैटिक KWID, 1 लीटर इंजन से होगी लैस

नई दिल्‍ली। पिछले साल लॉन्चिंग के बाद से भारतीय बाजार में धमाल मचा चुकी Renault Kwid अब बिल्‍कुल नए अंदाज में आने जा रही है। Renault इस कार का AMT वर्जन पेश करने जा रही है। यह कार इसी महीने भारतीय बाजार में दस्‍तक देगी।

तस्‍वीरों में देखिए एंट्री सेगमेंट की कौन सी कार है बेहतर

redigo kwid alto eon

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी ने अपनी डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी की कुछ डीलरशिप मात्र 10,000 रुपए में बुकिंग ले रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अपने नए 1 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अल्टो K10 ऑटो गियर शिफ्ट से होगा।

ये हैं एएमटी रेनॉल्‍ट क्विड की स्‍पेसिफिकेशंस

  • रेनो Kwid AMT में 999 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा।
  • यह इंजन 67 BHP का पावर और 91Nm का टॉर्क देगा।
  • कंपनी के दावे के मुताबिक Kwid 23.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें : रेनॉल्‍ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

  • माना जा रहा है कि कार का AMT वर्जन का माइलेज भी इसी आसपास होगा।
  • रेनो Kwid AMT सिर्फ टॉप-एंड वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी।
  • कार में 7-इंच MEDIANAV टचस्क्रीन डिस्प्ले, फ्रंट पावर विंडो सहित कई फीचर्स दिए जाएंगे।

Latest Business News