Hindi News पैसा ऑटो पोर्श ने पेश की लिमिटेड एडिशन 911 टर्बो कार, सिर्फ 500 ग्राहकों को मिलेगी यह 4 करोड़ की कार

पोर्श ने पेश की लिमिटेड एडिशन 911 टर्बो कार, सिर्फ 500 ग्राहकों को मिलेगी यह 4 करोड़ की कार

दुनिया भर में दमदार कारों के लिए लोकप्रिय पोर्श ने अपनी लिमिटेड एडिशन 911 टर्बो कार लॉन्‍च की है। कंपनी इस कार की सिर्फ 500 यूनिट का ही उत्‍पादन करेगी।

पोर्श ने पेश की लिमिटेड एडिशन 911 टर्बो कार, सिर्फ 500 ग्राहकों को मिलेगी यह 4 करोड़ की कार- India TV Paisa पोर्श ने पेश की लिमिटेड एडिशन 911 टर्बो कार, सिर्फ 500 ग्राहकों को मिलेगी यह 4 करोड़ की कार

स्‍टैंडर्ड टर्बो एस से मुकाबला किया जाए तो यह इंजन 27 पीएस ज्‍यादा पावर और 50 न्‍यूटन मीटर ज्‍यादा टॉर्क जेनरेट करता है। इस पावरफुल कार की टॉप स्‍पीड 330 किमी. प्रति घंटे की है। यह मात्र 2.9 सेकेंड में शून्‍य से 100 की स्‍पीड हासिल कर लेती है। साथ ही इसे 200 की स्‍पीड हासिल करने में सिर्फ 9.6 सेकेंड लगते हैं। पिछली कार 911 टर्बो एस से तुलना की जाए तो यह 0.3 सेकेंड तेज है।

पोर्श के मुताबिक ग्राहक इस कार को अपनी पसंद के मुताबिक कस्‍टमाइज्‍ड भी कर सकते हैं। इस में पोर्श का एक्टिव स्पोर्ट चेसिस, एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट और स्पोर्ट चरोनो पैकेज मिलेगा, इसका पीछे वाला व्हील भी स्टीयरिंग से कंट्रोल होगा। कंपनी के अनुसार इसके बॉडी कलर को येलो मैटालिक कलर में रखा गया है। जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है। हालांकि ग्राहक इसे अपनी पसंद के मुताबिक दूसरे रंग में भी खरीद सकता है। केबिन की बात करें में तमाम लक्‍जरी सेटअप से लैस है। इस में 18 तरह से एडजस्ट होने वाली लैदर स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं। वहीं कार की छत पर अल्कैंट्रा और गोल्डन येलो डबल-स्ट्रिप्‍स दी गई हैं।

Latest Business News